क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के नाम पर ठगी की गयी 1,13,753 रू0 रिफंड कराया गया
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना अंतर्गत उमाशंकर साह पे० स्व० बनारसी साह सा० शेर थाना सिधवलिया जिला गोपालगंज के मोबाईल पर क्रेडिट कार्ड बंद करवाने का झांसा देकर WhatsApp पर एक APP डाउनलोड करवाकर 1,13,753.95 रू की ठगी कर ली गई।
जिस संबंध में साइबर थाना कांड सं0-05/2024 दिनांक 12.02.2024 धारा 420/406 भा०द०वि० एवं 66 (सी0)/66 (डी०) आई०टी० एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया cybercrime.gov.in पर त्वरित शिकायत करने के कारण साइबर थाना एवं बैंक के सहयोग से ठगी की गई राशि 1,13,753.95 रू पीडित के खाता में वापस कराया गया है। वापस कराई गई राशि-1,13,753.95 रूपया
नोटः किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर 1930 पर कॉल करें तथा cybercrime.gov.in पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराए। जल्द से जल्द शिकायत करने पर पैसा रिफंड की संभावना अधिक रहती है
यह भी पढ़े
50 हजार का इनामी अपराधी विपिन दास गिरफ्तार:गिरोह के 9 सदस्यों में से 6 हिरासत में
बिहार का इनामी अपराधी रंजीत चौधरी ऋषिकेश से गिरफ्तार, वायरल वीडियो में पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
सुपौल में बेखौफ अपराधियों ने बर्तन कारोबारी को मारी गोली, हालत नाजुक
बैंक लुट कांड का स्पीडी ट्रायल चलाकर कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को दिलाई जाएगी सजा
लोक-संस्कृति का पर्व चकचंदा हो गया विलुप्त, स्मृतियां रह गयीं शेष
गोपालगंज में ड्यूटी के दौरान सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से हुईं मौत
बिजनौर के युवक ने बनाई लकड़ी की बुलेट मोटर साइकिल
उज्जैन में फुटपाथ पर दुष्कर्म, घटना का वीडियो बनाने वाला युवक नागदा से गिरफ्तार