बिजली का बिल कम करने के नाम पर धोखाधड़ी, रहे होशियार, पुलिस ने खोले राज
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी स्वाट/सर्विलांस व थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा बिजली बिल कम कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, उनके कब्जे से एक अदद लैपटाप व कूटरचित बिजली बिल रसीदें बरामद की।
थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स व डिजिटल डेटा के आधार पर अभियुक्तगण महेश कुमार पुत्र विक्रम निवासी मेडुवा थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी, मो0 असलम पुत्र इमाम अली निवासी ग्राम राजपुर थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी को सफदरगंज चौराहे के पास, गीता रेस्टोरेंट के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद लैपटाप व कूटरचित बिजली बिल रसीदें बरामद की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा लूम चलाने वाले व्यापारियों को टारगेट किया जाता है और उनसे बिजली बिल कम कराने के नाम पर कूटरचित बिल तैयार कर धोखाधड़ी की जाती है। अभियुक्तगण द्वारा बिजली विभाग के कर्मियों से सांठगाठ कर कूटरचित बिजली बिल की रसीदें देकर अब तक कुल 04 व्यापारियों से करीब 4,74,000/-रूपये की धोखाधड़ी की गयी है।
यह भी पढ़े
आरा में 315 बोर अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार
नीट के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा- धर्मेंद्र प्रधान
दो दोस्तों ने खड़ी कर दी 700 लोगों की टीम, बिहार और दिल्ली में है सक्रिय
बिहार का आशिक, असम की माशूका, इंस्टा पर हुआ प्यार, लिव-इन के बाद पेट में बच्चा छोड़ भागा प्रेमी
मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, अर्धनिर्मित हथियार के साथ देसी कट्टा जब्त, दो बदमाश गिरफ्तार
दाल व्यवसायी के मुंशी से लूट मामले के सभी पांच अपराधी गिरफ्तार