ऋण दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी:बड़ी कंपनियों के नाम पर देता था झांसा
शेखपुरा में धराया ठग, फर्जी सिम-डाटाबेस बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
शेखपुरा साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी सहायता से एक शातिर साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नागो राउत के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। वह केवटी थाना क्षेत्र के गंगटी गांव का निवासी है।डीएसपी सह साइबर थाना अध्यक्ष ज्योति कुमारी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
इस दौरान पकड़े गए आरोपी के पास से दो मोबाइल, डेटा बेस और फर्जी सिम बरामद की गई है। सस्ते दरों पर लोन देने का झांसा देकर ठगी पुलिस इंस्पेक्टर साकेत सौरभ ने बताया कि आरोपी बजाज फाइनेंस सहित अन्य कंपनियों के नाम पर सस्ते दरों पर लोन देने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था।
उसके पास से बरामद मोबाइल में 20 लाख रुपए से अधिक की ठगी के सबूत मिले हैं,पुलिस ने बताया कि आरोपी दूसरे के नाम पर सिम लेकर यह अवैध काम करता था। उसके मोबाइल से देश के विभिन्न राज्यों के लोगों के नंबर और प्रलोभन भरे पोस्टर भी मिले हैं।
गिरोह के बाकी सदस्यों को तलाश रही पुलिस पुलिस ने बताया कि इसी साल कुछ महीने पहले आरोपी के खिलाफ बरबीघा थाने में भी एक मामला दर्ज है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े
बिहार का कुख्यात अपराधी बुधन गोप गिरफ्तार, दो दारोगा को उतारा था मौत के घाट
हाइवा ड्राइवर से रंगदारी मांगने वाले दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा
आठ बच्चों की मां ने अपने प्रेमी को पाने के लिए भाड़े के शूटर से अपने पति की हत्या करवा दी
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,6 मामलों में था फरार
बिहार के अररिया में तेज रफ्तार बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 25 से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर