बैंक स्टाफ की धोखाधड़ी: लोन दिलाकर 2 बच्चों की मां को फंसाया, शादी रचाई और पैसों पर अय्याशी के बाद हुआ फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क
मुंगेर: मुंगेर जिले में एक बैंक स्टाफ पर धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी बैंक कर्मचारी ने लोन दिलाने के बहाने एक महिला को अपने जाल में फंसाया और उसके साथ शादी रचाई। महिला, जो दो बच्चों की मां है, को लोन के पैसे दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने उसे धोखे में रखा और उसके पैसों पर अय्याशी करता रहा।
महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे भरोसे में लेकर मंदिर में शादी की और फिर उसके नाम पर लोन का पैसा निकालकर मौज-मस्ती करता रहा। कुछ समय बाद आरोपी अचानक गायब हो गया, जिससे महिला को अपनी धोखाधड़ी का एहसास हुआ। महिला ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि आरोपी बैंक कर्मचारी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। इस घटना ने मुंगेर जिले में सनसनी फैला दी है और बैंकिंग प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे धोखेबाजों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस मामले में जांच जारी है और पुलिस जल्द ही सच्चाई सामने लाने का प्रयास कर रही है।