ग्रामीणों की सुविधा के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा की हुई शुरुआत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के संत शिरोमणि श्री साहेब बाबा ग्यासपुर धाम साहिब दरबार ने ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निशुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है। इस संबंध में साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साहिब दरबार ने निशुल्क एंबुलेंस सुविधा की शुरुआत की है उसमें अत्यधिक मेडिकल से जुड़े सारी सुविधाएं उपलब्ध है।
गौरतलब हो की निशुल्क एम्बुलेंस सेवा सुरु होने से खास करके सिसवन प्रखंड के बघौना, ग्यासपुर,साईपुर, चटया सहित ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग को काफी इससे लाभ मिलेगा जिन्हें समय पर इलाज करने के लिए संसाधन नहीं मिलते थे ऐसे लोगों को निशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू हो जाने से काफी राहत मिली है।
निशुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरुआत पूज्य सरकार जी ने हरी झंडी दिखाकर की। इसके पहले आचार्य संतोष कुमार द्विवेदी ने वैदिक मंत्र उच्चारण करते हुए एंबुलेंस की पूजा अर्चना कराई।मौके डॉ संजीव कुमार छोटू,डॉक्टर अशोक पाण्डेय सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
पति के सीने पर बैठ गई पत्नी, प्रेमी ने फरसे से काट दी गर्दन… अब दोनों पकडे गए
डेढ़ सौ साल पुराने वटवृक्ष की करीब 200 शाखाएं एक बीघा क्षेत्र में फैली हैं।
पिता-भाई ने सुपारी किलर से करवाई शिक्षक की हत्या
सलमान खान पर हमले की साजिश में शामिल पांचवा आरोपी गिरफ्तार, AK-47 से छलनी करने का था प्लान
चुनावों में मतदाताओं ने रिकॉर्ड कायम किया हैं- मुख्य चुनाव आयुक्त
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, हॉस्टल संचालक को सरेआम मारी गोली
भारत में तंबाकू उपभोग का परिदृश्य क्या है?