छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की होगी मुफ्त जांच
* यूनिक पब्लिक स्कूल, खोरीपाकर चलायेगा जागरूकता अभियान
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सेवा, शिक्षा, संस्कार, अनुशासन के साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के ध्येय के संचालित बड़हरिया के यूनिक पब्लिक स्कूल खोड़ीपकर के तत्वावधान में छात्रों और उनके अभिभावकों को कोरोना संक्रमण से बचाव अभियान चलाया जायेेेगा। साथ ही यूनिक पब्लिक स्कूल, खोरीपाकर, बड़हरिया के तरफ से विद्यालय के सभी भैया बहनों एवं अभिभावक बंधुओं को इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों द्वारा ऑक्सीजन लेवल,पल्स रेट,टेम्परेचर इत्यादि की जांच आगामी 5 जुलाई 2021 दिन सोमवार को घर घर जाकर की जायेगी। ये बातें स्कूल के संचालक सह पूर्व बीडीसी सदस्य प्राचार्य किशोर श्रीवास्तव ने शनिवार को पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहीं । उन्होंने बताया कि इसके अलावे स्कूल के सभी आचार्य और छात्र- छात्राओं द्वारा कोविड 19 जांच एवं वैक्सीन लेने के लिए लोगो के बीच जागरूकता अभियान चला कर जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुनिया में कर्म की प्रधानता है । उन्होंने प्रखण्डवासियो से कोविड-19 की जांच कराने और टीका लेने की अपील करते हुए कहा कि आप सुरक्षित रहेंगे तो देश सुरक्षित रहेगा ।
यह भी पढ़े
जीरादेई के विकास को लेकर उप मुख्यमंत्री से मिले भाजपा नेता उमेश कुमार सिंह
“टिकाऊ खेती, खुशहाल किसान” विषय पर जदयू का राज्यस्तरीय वर्चुअल सम्मेलन आयोजित
सारण तटबंध के निचले इलाकों के सैकड़ो घरो में घुसा गंडक का पानी
अयोध्या में राममंदिर निर्माण बांधा मुक्ति हेतु माँ सरयू को चढ़ाए गई चुनरी
दुमदुमा मंदिर के पास सड़क दुघर्टना में मोटरसाइकिल चालक घायल
चरिहारा गांव के पास सड़क दुघर्टना में वृद्ध घायल