444 दिव्यांगजनो को उनके जरूरत के अनुसार सहायक उपकरण का हुआ मुफ्त वितरण
सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के अनुशंसा पर आयोजन किया गया शिविर
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के एस एच 73 पर खोरी पाकर गोविंद विश्व प्रभा केंद्र पर आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में भारत सरकार की एडीपी योजना के अंतर्गत भाजपा सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी के अनुशंसा पर सोमवार को चार सौ चौवालिस दिव्यांगजनो को उनके जरूरत के अनुसार विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण का मुफ्त वितरण किया गया.
जहां अमनौर भाजपा विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू ने शिविर में आए हुए दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिल, मेट्रोज साइकिल, फोल्डिंग व्हील चेयर, वैशाखी, वकिंग स्टिक, श्रवण यँत्र, सुगमय केंद्र और अन्य उपकरणो का वितरण किया. इससे पहले भाजपा विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू नें कहा की आनेवाले दो हजार चौबीस के लोकसभा चुनाव मे एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है और श्री नरेन्द्र मोदी जी लगातार तीसरे बार देश के प्रधानमंत्री बनेगें.
आगे उन्होंने सारण जिला मे सांसद रूडी द्वारा किये गये विकास कार्यों को सराहना किये. वहीं एलिमको कम्पनी के वरीय पदाधिकारी अनुपम कुमार नें बताया की भारत सरकार की योजना के अंतर्गत यह शिविर आज अमनौर प्रखंड मे लगाया गया है और सांसद राजीव प्रताप रूडी के द्वारा पुरे जिले मे ग्यारह जगह लगने वाला है, जिमे आज यह दूसरा शिविर अमनौर प्रखंड मे लगा है और यह कैम्प तबतक लगा रहेगा जबतक की यह शिविर पूर्णतः समाप्त नहीं हो जाता.
वहीं इस वितरण शिविर की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने किया. इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से क्षेत्रीय प्रभारी अनिल सिंह, दक्षिणी मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह, शिक्षक प्रमोद कुमार, अशोक सिंह, रजनीश सिंह, नीलम सिंह, अंगद सिंह, मुनचुन सिंह, समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता शामिल थे.
यह भी पढ़े
थावे थाना की पुलिस ने लूट की योजना बनाते चार अपराधियों को हथियार समेत धर दबोचा
थावे थाना की पुलिस ने लूट की योजना बनाते चार अपराधियों को हथियार समेत धर दबोचा
सिविल ड्रेस में ही अपराधियों को पकड़ने गए थे थानाध्यक्ष, बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली, ICU में एडमिट
पांच-पांच हजार में गरीबों से किराये पर बैंक खाता ले रहे साइबर ठग