हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी, फाइलेरिया सहित विभिन्न प्रकार की जांच व दवा का निःशल्क वितरण:

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी, फाइलेरिया सहित विभिन्न प्रकार की जांच व दवा का निःशल्क वितरण:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

एचडब्ल्यूसी सहित सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वास्थ्य मेला का आयोजन: सिविल सर्जन
तपती धूप के बावजूद एचडब्ल्यूसी पर ग्रामीण महिलाओं की लगी रही भीड़: डीपीसी

श्रीनारद मीडिया‚ पूर्णिया (बिहार)

शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ज़िले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में शुक्रवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला के दौरान प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए टीबी मुक्त अभियान के तहत चिकित्सा कर्मियों द्वारा टीबी रोगियों की खोज की गई। वहीं फाइलेरिया उन्मूलन, एएनसी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं एनीमिया मुक्त करने की दिशा में बढ़ चढ़ कर जांच कराई गई है। बात दें कि राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बिहार के सभी सिविल सर्जन को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा है कि अपने-अपने क्षेत्रों के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं स्वास्थ्य उप केंद्रों पर स्वास्थ्य मेला आयोजित कर क्षेत्र की जनता को इसका लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। पत्र के आलोक में आज स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है।

एचडब्ल्यूसी सहित सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में मेला का किया गया आयोजन: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्य मुख्यालय की ओर से मिले दिशा-निर्देश के आलोक में जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं सहित सभी लोगों को इसका लाभ पहुंचाया गया है। शत प्रतिशत सफ़लता सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मेला का आयोजन करना बेहतर साबित हुआ है। क्योंकि सबसे अधिक इसका लाभ गर्भवती महिलाओं को मिला है। हालांकि राज्य मुख्यालय की ओर से जारी पत्र के आलोक में मेला का आयोजन किया गया है जबकिं जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। ज़िले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी है। इसके साथ ही उन्हें पौष्टिक खानपान तथा स्वच्छता के प्रति जानकारी भी दी गई।

 

तपती धूप के बावजूद एचडब्ल्यूसी पर ग्रामीण महिलाओं की लगी रही भीड़: डीपीसी
ज़िला कार्यक्रम समन्वयक सुधांशु शेखर ने बताया कि ज़िले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न प्रकार के काउंटर बनाए गए थे। इनमें पंजीकरण, प्रसव पूर्व जांच (एएनसी), परिवार नियोजन परामर्श, नियमित टीकाकरण के अलावा कोविड-19 जांच एवं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना सहायता केंद्र, टीबी जांच, गैर संचारी रोग परामर्श, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं गर्भवती महिलाओं के वजन की जांच स्वास्थ्य विभाग कर्मियों द्वारा किया गया। वहीं जांच के बाद दवा वितरण भी कराया गया। तपती धूप होने के बावजूद भी बड़ी संख्या में ग्रामीण लोगों ने विभिन्न काउंटरों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। विभागीय स्तर पर मिले पत्र के आलोक में जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर प्रत्येक महीने के 14 तारीख को स्वास्थ्य मेला आयोजित करने को लेकर गाइड लाइन जारी किया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!