यंगसटर सोशल कल्ब द्वारा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना मरीज के लिए दवा कीट का निशुल्क हो रहा वितरण.

यंगसटर सोशल कल्ब द्वारा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना मरीज के लिए दवा कीट का निशुल्क हो रहा वितरण.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया अमित कुमार,दरौली,सीवान.


कोरोना महमारी मे सीवान के यंगस्टर सोशल क्लब द्वारा लगातार कोरोना मरिजों के लिए निशुल्क चिकित्सीय परामर्श के साथ ही साथ निशुल्क दवा का वितरण किया जा रहा है। उसी क्रम मे गत मंगलवार व वुधवार को इस क्लब द्वारा हसनपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आंदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र, मैरवा रेफरल अस्पताल, गुठनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कोरोना मरीजों के लिए दवा किट का वितरण किया गया। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे इस क्लब द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार कोरोना मरीजों के लिए पांच दिन का दवा कीट प्रदान किया जा रहा है।

साथ ही पांच-पांच डिब्बा कफ सीरफ व मास्क भी उपलब्ध कराया जा रहा है। सिवान ब्लड डोनर क्लब के संरक्षक सह यंगसटर शोसल क्लब के सदस्य निलेश बर्मा निल ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना मरीजों के लिए निशुल्क दवा कीट का वितरण प्रतिदिन किया जा रहा है। वहीं सिवान के रहने वाले यूएसए मे कार्यरत सह कल्ब के संरक्षण सतानंद मिश्रा ने बताया कि इस कल्ब का उदेश्य वैसे करोना मरीज जो आर्थिक रूप से कमजोर है या वैसे मरीज जिनको असानी से दवा उपलब्ध नहीं हो पा रही ही हैं वैसे लोगों को यह दवा निशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है।

बताते चले कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यंगसटर शोसल क्लब द्वारा अनुभवी व युवा एमबीबीएस डाक्टर रोहित कुमार द्वारा कोरोना मरीजों के लिए निशुल्क चिकीत्सीय परामर्श व निशुल्क दवा कीट कि वितरण लगातार किया जा रहा है।

अभी आगे भी यह कार्यक्रम जारी है। इस अवसर पर डाक्टर डाक्टर सब्बीर अखतर, डाक्टर वकील सिंह चौहान, डाक्टर पंकज चौरसिया, डाक्टर अभय कुमार सिंह, डाक्टर नफीस अहमद, स्टोर कीपर वृजेन्द्र प्रसाद, चंद्रमा प्रसाद, समाजसेवी राजन अग्रवाल, सोनल दुबे, पत्रकार सह समाजसेवी अतुल कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे.

ये भी पढ़े….

Leave a Reply

error: Content is protected !!