शिविर में 215 छात्र-छात्राओं का निशुल्क हुआ नामांकन
– बिहार विकास विद्यालय में नामांकन शिविर का हुआ था आयोजन
– स्कूल के स्थापना दिवस के मौके पर हर वर्ष होता है निशुल्क नामांकन
श्री नारद मीडिया अरविंद रचदेवरी गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड के मंझरिया बाजार स्थित बिहार विकास सीबीएससी स्कूल में सोमवार को नामांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 215 छात्र-छात्राओं का नामांकन निशुल्क किया गया। स्कूल के प्राचार्य रवि रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि हर वर्ष की भांति स्थापना दिवस के अवसर पर निशुल्क नामांकन शिविर का आयोजन किया जाता है। इस बार 116 छात्र व 99 छात्राओं का नामांकन नि:शुल्क किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शिविर का संचालन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए सरपंच संघ के सचिव मनोरंजन लाल ने कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाके में स्थापित यह विद्यालय शिक्षा कि लौ जला रहा है। आने वाले दिनों में यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान कई वक्ताओं ने भी अपनी बातें रखी। इस मौके पर मझवलिया पंचायत के सरपंच मनोरंजन लाल श्रीवास्तव, निदेशक शशि रंजन, रोहित श्रीवास्तव, शिक्षक सुनील कुमार, अभिजीत राय,, प्रिया कुमारी, अनु कुमारी, पिंकी कुमारी, प्रियंका कुमारी, शालिनी कुमारी, ज्योति कुमारी, संध्या कुमारी आदि थे।