निशुल्क नेत्र जांच सह मोतियाबिंद चयन शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बसंतपुर प्रखंड के श्यामपुर शिवमन्दिर के प्रांगण में सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध कुमार सिंह की अध्यक्षता में निशुल्क नेत्र जांच शिविर सह मोतियाबिंद चयन शिविर का आयोजन किया गया। सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि मोतियाबिंद से बहुत सी दृष्टि संबंधी समस्याएं होती हैं।
पहली और सबसे आम समस्या, धुंधली दृष्टि है। इसके बाद तेज रोशनी और दोहरी दृष्टि के प्रति संवेदनशीलता है। अधिकांश मोतियाबिंद 40 वर्ष की आयु के बाद, आम तौर पर उम्र बढ़ने के परिणामस्वरूप होते हैं। ऐसे लोगों का सभी निशुल्क व्यवस्था के साथ आंख की रोशनी पुनः प्राप्त हो, इस दृष्टि से यह शिविर लाभदायक है।
शिविर में अखंड ज्योति आंख अस्पताल मस्तीचक शितलपुर की टीम में डॉक्टर हेमंत कुमार, रंजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार, रंजन कुमार ने लोगों का आंख जांच की। शिविर के समन्वयक अमित वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मोतियाबिंद पीड़ित चयनित मरीज का ऑपरेशन अखंड ज्योति आंख अस्पताल मस्तीचक में तेरह अगस्त को होगा।
मरीज का निशुल्क ऑपरेशन, निशुल्क लेंस, निशुल्क चश्मा, निशुल्क दवा, निशुल्क रहने-खाने की व्यवस्था रहेगी। शिविर में 152 लोगों का आंख जांच हुआ तथा ऑपरेशन के लिए 38 मरीज चयनित हुए। शिविर में जयकेश्वर सिंह, शंभू नाथ सिंह, आयुष, नारद जी, अभिषेक कुमार, यशवंत कुमार उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ अंबेडकर को दी गयी श्रद्धांजलि
बिजली तार के चपेट में आने से पिकअप ड्राइवर की मौत
मैरवा के बीआरसी में तरंग प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन अंडर 12 आयु वर्ग के छात्रों ने लिया भाग
तरंग स्पोर्ट्स की सफलता को लेकर दायित्वों का हुआ बंटवारा