भट्टकेशरी में शिविर लगाकर 112 रोगियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा । जलालपुर प्रखंड के भट्टकेशरी पंचायत अंतर्गत गायत्री मंदिर के प्रांगण में समय हॉस्पिटल छपरा द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप शिविर का आयोजन कर 112 लोगों का विभिन्न विमारियों का जांच कर दवाईया वितरण किया। बताते चले कि भटकेशरी के पूर्व मुखिया श्री राम राय के नेतृत्व में इस महत्वपूर्ण शिविर आयोजित किया गया था।
पूर्व मुखिया श्रीराम राय ने बताया कि यह शिविर अपने पंचायत के असहाय एवं मजबूर लोगों के लिए समय समय पर आयोजित कराते रहते है। शिविर में मुख्य रूप से शुगर, पल्स,वजन, श्वास लेवल कई असाध्य बीमारियों कि जांच डॉक्टर आशु कुमार, डॉक्टर उत्पल कुमार ,डॉक्टर गणेश के जांच कर इलाज किया गया।
वही रोग से सम्बन्धित फ्री मेडिसन वितरण किया गया। कैम्प में हॉस्पिटल स्टाफ अरुण मिश्रा, रमीता, शिवानी, धीरज, दीपक,आदित्य राज,गौतम, सरोज सिंह, विकास सिंह, लव कुमार, प्रत्यूष ओझा और हॉस्पिटल के एडमिनिस्ट्रेशन कम् ऑपरेशन मैनेजर प्रशांत सिंह मौजूद थे। मौके पर ग्रामीण अजय कुमार पाण्डेय सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
संविदा अभिशाप है इसे नियमित स्वरूप दें सरकार: उपाध्याय
मांझी की खबरें: करहीं की टीम ने सफरी की टीम को 8 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा
SBS कप में बनारस ने कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान को 44 रनों से हराकर बना चैंपियन
सीवान : यात्रियों से भरी बस व ट्रक की भिड़ंत में दो दर्जन से ज्यादे यात्री हुए घायल
रेलवे में नौकरी के लालच में पत्नी ने उजाड़ लिया सुहाग,नशे में धुत पति की कर दी हत्या
सीवान : नौतन प्रखंड प्रमुख पति राजेश पांडे को अपराधियों ने मारी गोली, पटना रेफर