मेडिकल कैम्प में सैकड़ो मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड मुख्यालय स्थित एचआर कॉलेज के पास आयोजित मेडिकल कैम्प में कड़ाके की ठंड के बीच सैकड़ो मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई. देवंती प्रभा फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को आयोजित निशुल्क मेडिकल कैम्प में छपरा के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव रंजन,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रदीप कुमार,डॉ.विजय कुमार तथा पटना के पेट एवं गैस रोग विशेषज्ञ डॉ.संजीव वर्मा सहित अन्य अलग अलग विशेषज्ञ चिकित्सको ने सैकड़ों मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की तथा मरीजों के बीच जरूरी दवाएं आदि वितरित किया गया.
कराके की ठंढ के बावजूद सौ से अधिक संख्या में रोगी स्वास्थ्य जांच के लिए आयोजित कैंप में अपना स्वास्थ्य जांच कराया. जिसके लिए अलग अलग विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए अलग अलग कैंप लगाये गये थे. वहीं रजिस्ट्रेशन के बाद ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य जांच भी की गयी. इस मौके पर आयोजक सुजीत प्रियदर्शी उर्फ पप्पू ने बताया कि इस तरह के आयोजन से गरीब व जरुरतमंद मरीजों का उपचार बड़े चिकित्सकों के द्वारा मुफ्त में किये जाने से उन्हें सहुलियत हुई है.
सर्द मौसम में भी घर के नजदीक चिकित्सा परामर्श मिल गयी इससे स्थानीय लोगों में प्रसन्नता है. इस तरह के आयोजन विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में शुरू किया जायेगा. इस मौके पर मुख्य रूप से थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, लोजपा नेता विनय सिंह, अनिल सिंह, पूर्व जिला पार्षद विक्रमा मांझी, संतोष सिंह आदि लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़े
माध्यमिक शिक्षक नेता सुजीत कुमार की जीत पक्की : सुनील यादव
सिधवलिया की खबरें : सिधवलिया पुलिस ने छापामारी कर सात वारंटियों को किया गिरफ्तार
बढ़ते ठंड के बीच 150 गरीब असहायों में कंबल का हुआ वितरण
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य के तहत बच्चों को हुई स्वास्थ जांच
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य के तहत बच्चों को हुई स्वास्थ जांच