युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के मखदुमगंज खलपुरा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
जिसका विधिवत उद्घाटन जिला परिषद चेयरमैन जयमित्रा देवी युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई. विजय राज अध्यक्ष नीतू गुप्ता, उपाध्यक्ष बिंदियां जयसवाल, सचिव चांदनी प्रकाश, अभिषेक कुमार चंदन जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। मखदुमगंज में आयोजित इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में हजारों लोगों के स्वास्थ्य की जाँच कर आवश्यकता अनुसार दवाई , महिलाओं को सैनेटरी पैड दी गई ।
अभिषेक कुमार ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करना है।अध्यक्ष नीतू गुप्ता, बिंदियां जयसवाल ने कहा की निशुल्क चिकित्सा शिविर के जरिए लोगों को यह पता चल सकता है कि समय रहते यदि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत पता चल जाएगा तो उसका कम समय और कम खर्च में निदान सम्भव है। इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में मखदुमगंज, खलपुरा और आस पास के लोग शामिल हुए।
सचिव ई.चांदनी प्रकाश श्रॉफ ने कहा की महिला, बुजुर्गों की काफी संख्या देखने को मिल रही थी। इस चिकित्सा शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस डाक्टरों की रही उपस्थिति डॉ. राजेश कुमार, डॉ. कृष्णा कुमार आर्या,डॉ. आर.के. तिवारी डॉ. तारिक अनवर मौके पर उपस्थित डाक्टरों के तरफ से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के बारे में टिप्स दिए। उन्होंने लोगों को बताया कि स्वास्थ्य रहने के पौष्टिक आहार लेना बेहद जरूरी है।
स्वास्थ्य रहने के लिए जंक फूड से दूरी बनाए रखनी होगी। उन्होंने बताया कि मौसम में बदलाव के साथ कई तरह की बीमारियों उत्पन्न होती है जिसका इम्यून सिस्टम सबसे कमजोर होता है बीमारियां वहां पैदा हो जाती हैं। युवा क्रांति रोटी बैंक की तरफ से अतिथियों व डाक्टरों की टीम को सम्मानित किया गया, मौके पर निशांत गुप्ता, विवेक गोलू, सूर्या, कुणाल राज,शिक्षक चंदन सिंह , सुरेश राय,अजित राय,संभू साह,मोहन साह,जुलूम साह,कल्लू साह उपस्थित हुए।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : तेज आवाज से परहेज करने वाले मरीज के पास दिन भर बज रहा है तेज आवाज में लाउडस्पीकर
महाराजगंज में पत्रकार पर हमला करने के मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार, बदला लेने के लिए किया था हमला
बड़हरिया मेंअनियंत्रित स्कार्पियों बिजली के पोल से टकराई, दो की मौत, चार घायल
मैरवा में शिक्षक का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
2565 पीस बंटी-बबली शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, जेल
छह फ्लेवर्स की चाय की दुकान पर उमड़ी भीड़