स्वर्गीय डॉक्टर विनोद कुमार पांडेय की पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
स्वर्गीय डॉक्टर विनोद कुमार पांडेय सीवान जिले के मैरवा प्रखंड के कविता गांव के थे
श्रीनारद मीडिया, देवरिया, (यूपी):
स्वर्गीय डॉक्टर विनोद कुमार पांडेय की पुण्यतिथि आज दिनांक 15. 5. 2022 दिन रविवार दर्द निवारण फिजियो क्लिनिक राघव नगर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें नगर के मशहूर फिजियोथैरेपिस्ट डॉ डी.के. पांडेय द्वारा शहर के लोगों का मुफ्त में शुगर ब्लड प्रेशर फिजियो का मुफ्त जांच किया गया।
डॉ डी.के. पांडेय ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आज के दौर में सबसे आवश्यक योग प्राणायाम है आज के अति व्यस्त और भागदौड़ के जीवन में अपने आप को चुस्त-दुरुस्त रखना एक चुनौती है इस अवसर पर मैंमुन्नीसा ग्राम पैना ,बिंद वासनी त्रिपाठी बरपार, अंगद यादव उमा नगर, राहुल सिंह राघव नगर, पुस्पा बनवाल मालवीय रोड
,एस अब्बास साकेत नगर ,इंद्रावती राय उमा नगर ,रंजना तिवारी सीसी रोड, भीम पांडे , बलराम यादव भटनी,इत्यादि का मुफ्त फिजियो कर शुगर ब्लड प्रेशर इत्यादि की जांच की गई निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन नगर के मशहूर बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जे .एन .पांडेय भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ और प्रवक्ता डॉक्टर धीरेंद्र मणि त्रिपाठी ने किया। स्वर्गीय डॉक्टर विनोद कुमार पांडेय सीवान जिले के मैरवा प्रखंड के कविता गांव के रहने वाले थे जो भाजपा नेता थे।
इस अवसर पर समाज सेवा के क्रम में अन्य चिकित्सा शिविरों का आयोजन का जिक्र भी डॉक्टर डी.के. पांडेय ने किया तथा इससे हो रहे लाभ के बारे में विस्तृत पूर्वक बताया डॉक्टर डी.के. पांडेय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया ।
इस अवसर पर डॉ धीरेंद्र मणि त्रिपाठी, नित्यानंद दीक्षित, अजय दीक्षित ,नागेंद्र पांडेय, अरनव पांडेय, रितेश पांडेय, रश्मि पांडेय, रानी पांडेय ,सरस्वती पांडेय, ओम प्रकाश मणि त्रिपाठी ,रितु इत्यादि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
हैदरगढ़ कस्बे में बाइक चोरों का आतंक! पुलिस मस्त?
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बदोसराय नगर इकाई चलाएगा पंछी मेरा मित्र अभियान
पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव के मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं – विवेक शुक्ला
अमनौर के अपहर में निलंबित दुकान से संबद्ध लाभुकों को दो महीने से राशन नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन