सेंटम फाउंडेशन के द्वारा मेधावी छात्र एवम छात्राओ की दी गईं फ्री प्रशिक्षण
मेधावी छात्र छात्राओ को कैम्पस सलेक्शन के माध्यम से प्रावेट कंपनी में नौकरी दी जायेगी
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
स्टेण्डड चाटेड बैंक और सेंटम फाउंडेशन के द्वारा फ्री प्रोफेशनल ट्रेनिंग आरम्भ कलासेज बजरंग नगर काशीबजार छपरा में डिजिटल मार्केटिंग, बैकिंग फैनाईनस एवम रोबोटीक ट्रेड में 260 छात्र एवम छात्राओ को 100 घंटो का ट्रेनिंग दिया गया उक्त बाते सेंटम फाउंडेशन के प्रबंधक पारचो प्रोतिक सरकार ने कही आगे कहा की मेधावी छात्र को कैम्पस सलेक्शन के
माध्यम से प्रावेट कंपनी में नौकरी दी जायेगी सेंटम फाउंडेशन सारण के सयोजक द्वारा अच्छे तरीके से प्रशिक्षण का ब्यवस्था किया गया छात्र छात्राओ में प्रशिक्षण लेने के बाद खुशी देखि गईं सेंटम फाउंडेशन के सारण जिला सयोजक रोहित कुमार ने कहा की पंकज सिंह, अमृता कुमारी, विनोद कुमार, अभिनन्दन कुमार, उज्वल कुमार, नागेन्दर कुमार कुशवाहा, पिंटू कुमार, साहेब हुसैन ने सभी छात्र छात्राओ को प्रशिक्षण दिया
यह भी पढ़े
दिसंबर तक मिलेगा फ्री अनाज, 1242 करोड़ के बजट पर लगी मुहर
घर में झाड़ू लगाने के समय इन नियमों का करें पालन, होगी धन की वर्षा
भूलकर भी इन 5 दिनों में न खरीदें नया झाड़ू, हो सकता है पैसों का नुकसान
कैण्ट से हटवाए गए अवैध अतिक्रमण ,और दी गई चेतावनी