गरीब हॉस्पिटल में 72 मरीजों का किया गया मुफ्त इलाज
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
प्रत्येक शुक्रवार की भांति आज भी सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के तरवारा रोड स्थित गरीब हॉस्पीटल में सुबह से मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने लगी। दरअसल शुक्रवार को तरवारा रोड बड़हरिया स्थित गरीब हॉस्पिटल में मरीजों का मुफ्त में इलाज होता है,जिससे सुबह से मरीजों की भीड़ जुटने लगती है।
गरीब हॉस्पिटल बड़हरिया में 72 मरीजों का नि:शुल्क इलाज हॉस्पिटल के संचालक डॉ अशरफ अली और आप नेत्री डॉ शाईका नाज द्वारा किया गेया। सुबह 8 बजे से डॉ अशरफ़ अली और डॉक शाईका नाज ने बड़हरिया,पचरुखी और गोरेयाकोठी के कुछ क्षेत्रों के साथ ही सीमावर्ती गोपालगंज जिला के मांझा,थावे,बरौली आदि प्रखंड के मरीजों का इलाज करना शुरू किया। और 3 बजते-बजते तक 72 मरीजों का मुफ्त इलाज किया।
वहीं गरीब हॉस्पिटल के कंपाउंडर मरीजों के सेवा में लगे रहे। इनमें डॉ रुस्तम अली, पिंटू गिरि,नूरसीद अंसारी,टुनटुन यादव, अमन कुमार, दिलीप कुमार,मो शहाबुद्दीन अंसारी,नीलकांत सिंह, कैश खान, रजनीश, यादव, सुन्दर यादव, दिलशाद खान, पूनम कुमारी, आशा देवी, मुमताज़ खान, शंटू कुमार शार्मा , नौशाद आलम, प्रियंका कुमारी, अफरोज़ी खातुन, नीतू कुमारी संदीप गिरि आदि मौजूद थे। सामाजिक कार्यकर्ता महताब तौवाब ने बताया कि गरीब हॉस्पीटल में हरेक एक दशक से मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाता है।
यह भी पढ़े
पीएम मोदी के जन्म दिवस पर विधायक के नेतृत्व में रक्तदान शिविर आयोजित
सिधवलिया की खबरें : गोपालगंज ज़िला के 50वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर सफाई अभियान आयोजित
केरल से दिल्ली तक ऐसे फैला PFI
पोषण माह के अंतिम दिन बरारी प्रखंड मुख्यालय में पोषण मेला का आयोजन: