गरीब हॉस्पिटल बड़हरिया में हुआ 78 मरीजों का मुफ्त इलाज

गरीब हॉस्पिटल बड़हरिया में हुआ 78 मरीजों का मुफ्त इलाज
*गत एक दशक से डॉ अशरफ अली करते आ रहे हैं मरीजों का मुफ्त इलाज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया तरवारा रोड के गरीब हॉस्पिटल में डॉ अशरफ अली ने आज शुक्रवार को 78 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया। बता दें कि गरीब हॉस्पिटल बड़हरिया के संचालक डॉ अशरफ अली शुरुआत से ही प्रत्येक शुक्रवार को मरीजों का नि:शुल्क इलाज करते हैं। डॉक्टर अशरफ़ अली और डॉक्टर शाईका नाज शुक्रवार की सुबह से मरीजों का इलाज करने लिए बैठ जाते हैं और दिनभर मरीजों का नि:शुल्क इलाज करते हैं।

प्रखंड परिक्षेत्र के साथ ही सीमावर्ती गोपालगंज जिले के दर्जनों गांव के लोग जानते हैं कि जब से डॉक्टर अशरफ़ अली बड़हरिया में पदस्थापित हैं तभी से हर शुक्रवार को नि:शुल्क इलाज करते आ रहे हैं।ऐसे में शुक्रवार को काफी संख्या में मरीज आते हैं और अपना इलाज करते हैं। और मरीज दुआएं देकर जातें हैं।

मरीज बहुत दूर- दूर से आते हैं। आज शुक्रवार को डॉ अशरफ अली और डॉ शाइका नाज़ ने विश्वंभरपुर के आरिफ हुसैन,कुड़वा की नजमा खातून,परसवा टोला के तुसी खातून, अटखंभा की संगीता देवी,भामोपाली के सुफीयान,तरवारा की अमरावती देवी, हरदोबारा की सभापति देवी,भदायं के हरदोबारा छठू महतो,गोपालगंज जिला के धर्मपरसा की अस्मिता कुमारी, गोपालगंज जिला के मोगल बीरइचा की शबाना खातून सहित 78 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया।

इस मौके पर डॉ अशरफ़ अली बताया कि मुफ्त इलाज के बारे में बताया कि मैं भी एक इंसान हूं और इंसान अपनी क्षमता के अनुरूप दूसरे इंसान की मदद और सेवा करनी चाहिए। मैं तो केवल इंसानियत धर्म का निर्वहन करता हूं,जो हमारा फर्ज भी है।

ईश्वर ने मुझे डॉक्टरी के लिए चुना है और मैं ईश्वर के बताए उपदेशों पर चलता हूं। मरीजों की सेवा व्यवस्था में डॉ रुस्तम अली, नूरशिद अंसारी, आमिर आजम, कैश अहमद,नीलकांत सिंह दिलीप यादव, टुनटुन यादव,पूनम कुमारी,पिंटू गिरि, शहाबुद्दीन अंसारी, मुमताज़ खातून,नीतू कुमारी, आशा देवी, प्रियंका कुमारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

यह भी पढ़े

 सीवान के बड़हरिया में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, सनसनी 

सीवान में RPF ने काठगोदाम एक्सप्रेस से बरामद कर परिजनों को सौंपा

कॉमरेड भूपनारायण सिंह की 61 वी पुण्यतिथि मनाई गई

प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों के हित के लिए संघर्ष का संकल्प

Leave a Reply

error: Content is protected !!