स्वतंत्रता सेनानी विरंगना स्व. बहुरिया रामस्वरुपा देवी की जंयती कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
बिहार की झांसी की रानी के नाम से जाने जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी विरंगना स्व. बहुरिया रामस्वरुपा देवी की जंयती के मौके पर लोगों ने उन्हें नमन करते हुए याद किया.सोमवार को कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष जयंत सिंह के आवासीय परिसर में आयोजित जंयती समारोह पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. इस दौरान शामिल वक्ताओं ने बहुरिया जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विरंगना बहुरिया रामस्वरुपा देवी अमनौर ही नहीं बिहार और देश की धरोहर है. इनकी योगदान देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है. आजादी की लड़ाई से लेकर सभी समाज को एक सूत्र में बांधने तथा दलितों को मंदिरों में प्रवेश कराने जैसे अनेक अपूरणीय योगदान रहा है. जो कभी भूलाया नहीं जा सकता है. इस मौके पर मुख्य रूप से ललन प्रसाद सिंह, जयंत सिंह ,राजीव सिंह, ,अमरेंद्र सिंह कश्यप, कुलदीप महासेठ, संजीव सिंह, देवेन्द्र सिंह, त्रिपुरारी सिंह, धर्मनाथ सिंह, विनोद राम, संजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़े
अगर ये ओलिंपिक खिलाड़ी, अपने रिकॉर्ड पर भी कायम रहते तो पदक था पक्का.
स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष शिविर आयोजित कर उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की हुई पहचान
मशरक में 6 लीटर अंग्रेजी शराब समेत मोटरसाइकिल सवार दो गिरफ्तार‚ भेजे गए जेल
बड़े काम की चीज है ई-रुपी वाउचर,सबके लिए फायदे का सौदा.