मुजफ्फरपुर में दोस्त ने दोस्त का किया अपहरण, फिरौती में मांगी 20 लाख रूपया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में फिरौती के लिए एक दोस्त ने दूसरे दोस्त का सोमवार को दोस्तो के बीच चल रही पार्टी के दौरान देर रात नशा खिलाकर अपहरण कर लिया. अपहृत युवक के परिजनों से 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर दिया. जब अपहृत के परिजनों ने 20 लाख रुपए ज्यादा होने की बात करते हुए. अपहर्ताओ से फिरौती की राशि कम करने का आग्रह किया और किसी तरह अपहर्ताओं ने तीन लाख रुपए की रकम को तय किया,बता दें कि घटना के बाद अपहर्ताओं जगह बताया और वहा पर फिरौती की रकम लेकर आने की बात कही.
घटना के बाद पुलिस महकमे में हरकंप मच गया और पुलिस ने तत्काल सूचना के हरकत में आई और महज 3 घंटे के अंदर ही अपहर्ता के साथ अपहृत युवक और फिरौती में वसूली गई तीन लाख रुपए को भी बरामद किया है. पूरे मामले पर मुख्याला डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि कर्जा थाना क्षेत्र से सूचना मिली थी अंसू नाम का एक युवक का अपहरण हो गया है. उसके अंसु की बरामदगी के लिए पुलिस मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर घटना वाली जगह पर पहुंची और बेहोशी की हालत में अपहृत यूवक अनसु को बरामद करते हुए अपहर्ता राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
अंशु के परिजनों से वसूली गई फिरौती का तीन लाख रुपए को बरामद किया है. डीएसपी आशीष आनंद ने कहा कि यूवक अंशु कर्जा थाना क्षेत्र के द्वारिकापूर का निवासी है और कल देर शाम वह अपहरण करने वाले युवक राहुल कुमार अपने चार दोस्तो के साथ एक चप्पल फैक्ट्री में पार्टी मनाने के लिए पहुंचा और पार्टी मनाने के बाद अंशु के तीन दोस्तों ने उसका अपहरण करने की साजिश की और नशे का दावा देखकर उसे बेहोश कर दिया.
उसके बाद उसके परिजनों को फोन कर फिरौती की राशि के मांगा और अंशु के परिजनों फिरौती की राशि को लेकर अपहरणकर्ताओं के पास पहुंचा.इसी बीच सादे लिबास में पहुंची पुलिस अपहरणकर्ता उसका दोस्त राहुल को फिरौती की रकम के साथ के साथ दबोच लिया.जबकि इस घटना में शामिल अंशु कई दोस्त भागने में सफल रहे.
यह भी पढ़े
सब्जी बेचकर कमाए लाखों करोड़ों रुपए जानिए कैसे
मशरक की खबरें : जंक्शन के स्टेशन रोड में लगी दर्जनों स्ट्रीट लाइटें खराब,यात्री परेशान
समस्तीपुर पुलिस ने छपरा से पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार
बिहार : हाजीपुर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 55 KG सोना लूटने वाले अपराधी गिरफ्तार