पोखरे पर साथ नहाने गए लड़के को डूबता देख भाग निकले दोस्त.
तैरकर गोर्रा नदी पार कर रहे दो छात्रों की डूबने से मौत.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर के कोतवाली खलीलाबाद के बघौली पुलिस चौकी क्षेत्र के जंगल कला में गुरुवार को पोखरे में नहाने के दौरान डूबने से एक लड़के की मौत हो गई। वह अपने चार साथियों के साथ नहाने आया था। उसके साथी उसे डूबता देख चिल्लाते हुए वहां से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे बघौली चौकी इंचार्ज ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बनकटिया गांव निवासी राजकुमार (20) पुत्र धर्मेंद्र के परिजनों ने बताया कि दोपहर के समय अपने चार साथियों के साथ बघौली चौकी क्षेत्र के जंगल कला पोखरे में नहाने गया था। नहाते समय वह डूबने लगा। उसे डूबता देख उसके अन्य साथी चिल्लाते हुए वहां से फरार हो गए। मौके पर गुजर रहे राहगीर व आसपास के लोगों ने जानकारी होते ही पोखरे में डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी।
घंटों कड़ी मशक्कत के बाद डूबे युवक का शव निकाला गया। शव मिलने के बाद लोगों ने इसकी पहचान बनकटिया गांव निवासी राजकुमार के रूप में की। लोगों ने इसकी सूचना बघौली चौकी पर दी। सूचना पर पहुंचे बघौली चौकी इंचार्ज अमित कुमार चतुर्वेदी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उत्तर प्रदेश के देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोर और एक युवक की गुरुवार की दोपहर गोर्रा नदी में डूबने से मौत हो गई। दोनों नदी तैरकर अपने खेत की तरफ जा रहे थे। मृतक में एक बीए तो दूसरा हाईस्कूल का छात्र था।
एकौना थाना क्षेत्र के पाण्डेय माझा गांव के सरमोहना टोला के सटे गोर्रा नदी प्रवाहित होती है। नदी के उस सरमोहना टोला के लोगों की खेती है। गुरुवार की दोपहर सरमोहना टोला निवासी कोटेदार रामसिंहासन का भतीजा आकाश सिंह 22 वर्ष पुत्र राणप्रताप सिंह व ऋषभ सिंह 17 वर्ष पुत्र आद्या सिंह गांव के मित्रों के साथ नदी तैर कर अपने खेत की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गए। यह देख उनके साथियों ने शोर मचाना शुरू किया।
मौके पर पहुंचे ग्रामीण नदी में दोनों की तलाश करने लगे लेकिन असफल रहे। सूचना मिलते ही तहसीलदार बंशराम राम व थानाध्यक्ष एकौना रामबदन चौहान मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार ने बरहज से गोताखोर बुलाने के लिए फोन किया। इसी बीच थानाध्यक्ष पिड़री उर्फ जिगिनिहवां गांव पहुंचे और वहां से तीन गोताखोरों को बुला कर लाए। गोताखोरों ने शाम करीब साढ़े चार बजे दोनों छात्रों के शव को नदी से बाहर निकाला।
परिवार में छाया मातम
हादसे के बाद दोनों के परिवार में मातम छा गया। राणा प्रताप सिंह तीन बच्चों में आकाश सिंह, प्रेम कुमार व बेटी नीशू है। जिसमें आकाश रामजी सहाय पीजी कालेज रुद्रपुर में बीए का छात्र था। जबकि आद्या सिंह तीन संतानों में ऋषभ सिंह, ऋतिक सिंह व बेटी अंजली है। बेटों के डूबने की खबर मिलते ही आकाश की मां रीता देवी व ऋषभ की मां रिंकू देवी दहाड़े मारते हुए नदी की ओर दौड़ पड़ी। किसी प्रकार आसपास की महिलाओं ने उन्हें बंधे पर संभाला। वह रोते-रोते अचेत हो जा रही थीं।