28 अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले करा सकेंगे वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया
श्रीनारद मीडिया,रोहित मिश्रा,सेंट्रल डेस्क
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तीसरे चरण के तहत 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए कोविन प्लेटफार्म और आरोग्य सेतु एप पर 28 अप्रैल, बुधवार से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद योग्य शख्स कोविन पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के मद्देनजर वैक्सीनेशन के लिए 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वालों को खुराक दी जाएगी।
अभी तक केवल 45 साल से अधिक उम्र वालो को ही वैक्सीन की अनुमति दी गई थी। बता दें कि महामारी के दूसरी लहर के चपेट में आए देश में हर रोज संक्रमण के नए मामले आंकड़ों का रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं। गुरुवार को नए मामलों का आंकड़ा 3 लाख से अधिक हो गया है। वैक्सीन की पहली खुराक के लिए अस्पताल जाने से पहले लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होता है।
MyGovIndia ने ट्वीट किया कि 1 मई से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होगा जिसके लिए आरोग्य सेतु एप और कोविन प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। कोविन साइट के लिए कोई एप नहीं है और रजिस्ट्रेशन केवल वेबसाइट के जरिए ही हो सकती है।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन-
– कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर रजिस्टर/साइन इन क्लिक करें
– मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालें
-10 अंकों का ओटीपी मिलेगा
– साइट पर ओटीपी डालें और ‘वेरिफाई’ क्लिक कर दें
– मांगे गए सभी विवरण दर्ज करें और रजिस्टर पर क्लिक करें
– इसके बाद शेड्यूल का विकल्प आएगा जिसे भरने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इसके बाद यूजर को रेफरेंस आइडी मिलेगा जिससे वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मिल सकेगा।फिलहाल वैक्सीनेशन अभियान के तहत दो वैक्सीन कोवैक्सीन और कोविशील्ड दिए जा रहे हैं।कोवैक्सीन हैदराबाद के भारत बायोटेक व कोविशील्ड को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका ने विकसित किया है।