आरा से मोतिहारी… मुजफ्फरपुर से पूर्णिया तक, दनादन छापेमारी; जानें भोरे-भोरे एक्शन में क्यों आई पुलिस-प्रशासन की टीम

आरा से मोतिहारी… मुजफ्फरपुर से पूर्णिया तक, दनादन छापेमारी; जानें भोरे-भोरे एक्शन में क्यों आई पुलिस-प्रशासन की टीम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में गुरुवार को कई जिलों के जेलों में प्रशासन ने छापेमारी की। डीएम और एसपी ने सुबह-सुबह मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, आरा और मोतिहारी के केंद्रीय कारागारों में छापेमारी की। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। जेलों के अंदर से कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं। मोतिहारी सेंट्रल जेल में छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। इनमें चाकू, कैची, बेल्ट और कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर शामिल हैं।

प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में भी छापा मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में भी छापेमारी से हड़कंप मच गया। सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े दस बजे तक लगभग दो घंटे चली इस कार्रवाई में डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी राकेश कुमार खुद मौजूद रहे। हालांकि इस छापेमारी में कोई प्रतिबंधित सामान नहीं मिला।

डीएम और एसएसपी ने बताया कि जेल के अस्पताल, वार्ड, सेल, शौचालय और रसोईघर सभी जगह तलाशी ली गई। कैदियों से भी पूछताछ की गई। दरअसल, मुजफ्फरपुर में शराब माफिया के सक्रिय होने की खबरें हैं। आशंका जताई जा रही थी कि जेल के अंदर से ही शराब का धंधा चलाया जा रहा है। इसकी पुष्टि तो नहीं हुई, लेकिन एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि कैदियों से पूछताछ की गई है।

आरा में भी भोरे-भोरे छापा इधर, आरा में मंडल कारा जेल में अचानक छापेमारी हुई। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने इस छापेमारी का नेतृत्व किया। छापेमारी के दौरान जेल में अफरातफरी मच गई। भोजपुर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अपने दल के साथ अचानक आरा मंडल कारा पहुंचे। और जेल में छापेमारी शुरू हो गई। जेल के अंदर से क्या बरामद हुआ है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़े

बिहार के ‘सिंघम’ IPS शिवदीप लांडे ने अचानक क्यों दिया इस्तीफा, कैमरे पर बताई वजह

ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों की बैठक एवं सहभोज का हुआ आयोजन

जिला शिक्षा विभाग द्वारा वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों के लिए अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजित

डीसीएबी, सीवान ने भागलपुर में आयोजित क्वालीफायर मैच में बिहार दिव्यांग टीम की जीत पर दी बधाई

गंगा नदी एवं सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन अलर्ट

सिधवलिया की खबरें : आत्‍महत्‍या मामले में सीआईडी की टीम मामले की जांच में जुटी

Leave a Reply

error: Content is protected !!