गैस एजेंसी से लेकर ज्वेलरी शो रूम तक निशाने पर, मुजफ्फरपुर में 5 अपराधी गिरफ्तार, हथियार जब्त
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार का मुजफ्फरपुर जिला इन दिनों अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट पर है. इस बीच पुलिस के लिए एक राहत भरी खबर आई है. जनवरी में एक साथ कई लूट और गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर मुजफ्फरपुर पुलिस के नाक में दम करने वाले लुटेरे गिरोह को पुलिस ने हथियार और लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने 5 अपराधियों को हथियार, कारतूस, नकदी और लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने इसकी जानकारी दी है.मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बीते जनवरी महीने में एक साथ कई लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमे सदर थाना के रेवा रोड में एक ज्वेलरी दुकान में गोलीबारी और डमी गहने की लूट की गई थी।
वहीं बीते सप्ताह करजा थाना क्षेत्र में एक ही दिन पहले सीएसपी संचालक से 2 लाख 65 हजार लूट और गोलीबारी की, फिर चैनपुर में एक गैस एजेंसी से कागजात और रूपए लूट ली गई थी. इन कांडो के बाद SIT का गठन किया गया था.गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने देर रात पारु इलाके में छापेमारी कर 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, सभी अपराधियों ने इन लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
इनके पास से 2 पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, लूट के 10 हजार रूपये, लूटे गए डमी ज्वेलरी, दो मोटर साइकिल सहित लूट के कई कागजात बरामद किया है. इन अपराधियों ने मोतिहारी के चकिया में सीएसपी लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
यह भी पढ़े
आज रखें सोमवार का व्रत – पूर्ण होगी मनोकामना
मौसम में सुधार के बाद ट्रेनें पटरी पर लौटीं, राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस समय से पहले पहुंची
सीतामढ़ी में आर्केस्ट्रा कर्मी के साथ पति और दोस्तों द्वारा दुष्कर्म, मामला दर्ज