श्रीनगर से कचहरी ढाला तक लगभग प्रतिदिन लग रहा भीषण जाम!
छोटे छोटे स्कूली बच्चे, विद्यार्थी, नौकरीपेशा, मरीज, यात्री सभी हो रहे परेशान
अपने लाइन में चलें बाइक सवार और थोड़ा पहल करे प्रशासन तो मिलेगी समस्या से निजात
श्रीनारद मीडिया, गणेश दत्त पाठक, सेंट्रल डेस्क:
सीवान शहर में नित प्रतिदिन लगने वाला जाम अब एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। विशेषकर मैरवा रोड पर श्रीनगर से कचहरी ढाला तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे और दोपहर दो बजे के बाद जाम लग ही जा रहा है। नतीजन स्कूल से आने वाले छोटे छोटे बच्चे, नसिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र, नौकरी पेशा लोग और मरीज प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं। लेकिन समस्या के सार्थक समाधान की पहल होती नहीं दिख रही है।
भूख से बिलखते स्कूली बच्चे, कराहते मरीज
सोमवार को भी दोपहर बाद सुदर्शन चौक के पास फिर एक लंबा जाम लगा था। निजी स्कूल में पढ़नेवाले कक्षा 4 के छात्र सुयश कुमार बताते हैं कि प्रतिदिन स्कूल से आते समय जाम लग जाता है। जिससे घर आने में देर हो जाती है जबकि उस समय जोरों की भूख लगी रहती है। शुभांति नर्सिंग कॉलेज के छात्र चेरियन कुमार, दीपक कुमार, आदि बताते है कि जब कॉलेज से आते हैं तो जाम में फंस जाते हैं, जिससे समय काफी बर्बाद हो जाता है। एक ऑटो में एक मरीज पेट दर्द से कराह रहा था लेकिन जाम में फंसे होने के कारण उसका ऑटो आगे नहीं बढ़ रहा था। ऑटो में बैठे सुधीर कुमार को ट्रेन पकड़नी थी लेकिन उनकी ट्रेन छूटने की आशंका से बेचैनी बढ़ती जा रही थी।
समस्या के प्रति बेपरवाही हर स्तर पर
प्रतिदिन जाम लगने के कारण छोटे छोटे मासूम स्कूली बच्चों के साथ सैकड़ों लोग प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं लेकिन जाम के समस्या के समाधान के लिए कोई सार्थक पहल होता नहीं दिख रहा है। प्रशासन कभी कभी श्रीनगर के आस पास अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाता है लेकिन प्रशासनिक दस्ते के वापस लौटते ही अतिक्रमण भी वापस लौट जाता है। कभी कभी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सुदर्शन चौक के पास तैनात किया जाता है जबकि आवश्यकता सुदर्शन चौक पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी की सदैव तैनाती की है। अगर प्रशासनिक स्तर पर थोड़ी संवेदनशीलता दिखाई जाए और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सदैव तैनाती किया जाए तो समस्या का कुछ समाधान निकल सकता है।
बाइक सवार की जल्दबाजी बढ़ाती है जाम की समस्या
जब भी जाम लगता है तो देखा जाता है कि बाइक सवार दूसरी तरफ से जल्दी निकलने की कोशिश में जाम को और बढ़ा देते हैं। यदि बाइक सवार अपनी साइड में चले तो भी जाम से काफी हद तक राहत मिल सकती हैं। ई रिक्शा चालकों की गलतियों से भी अक्सर जाम लगता रहता है।
सुदर्शन चौक पर बने स्थाई ट्रैफिक पोस्ट
सीवान में जाम की समस्या एक गंभीर समस्या का रूप धारण करती जा रही है। शहर के शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक बताते हैं कि सीवान में नित प्रतिदिन लग रहे जाम की समस्या के निदान के संदर्भ में प्रशासनिक स्तर पर संजीदगी के साथ आम जनता को भी सहयोग करना होगा। बाइक सवार अपने लेन में चले। सुदर्शन चौक पर स्थाई तौर पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती करनी होगी। जाम की समस्या से निबटने के लिए बहुस्तरीय प्रयासों में समन्वय और सामंजस्य की आवश्यकता है।
यह भी पढ़े
नशामुक्ति दिवस पर निबंध वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया
चहक कार्यक्रम से बदल रहा है विद्यालयीय परिवेश, बच्चों की संख्या में हुई है वृद्धि
सिधवलिया की खबरें : विशुनपुरा बाजार से शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार