आयुष चिकित्सको की बदहाली से  वी केयर फाउंडेशन ने केन्द्रीय राज्यमंत्री आयुष को कराया अवगत‚ सौंपा ज्ञापन

आयुष चिकित्सको की बदहाली से  वी केयर फाउंडेशन ने केन्द्रीय राज्यमंत्री आयुष  को कराया अवगत‚ सौंपा ज्ञापन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

वी केयर के संस्थापक अध्यक्ष विकास गोस्वमी व राष्ट्रीय  कार्यकारी अध्यक्ष डा अरविंद आनंद ने सौंपा ज्ञापन

श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः

भारत सरकार के माननीय राज्य मंत्री, आयुष और महिला बाल विकास विभाग डॉ मुंजपारा महेंद्र भाई कलूभाई से उनके कार्यालय मे शिष्टाचार मुलाकात कर राष्ट्रीय संस्था वी केयर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष विकाश गोस्वामी और संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अरविंद आनंद ,बिहार की ऐतिहासिक धरती सिवान मे भारतीय प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुष के बिलुप्त होने और आयुष चिकित्सा और वहाँ के लगभग 10,000 से उपर आयुष चिकित्सको की बदहाली से अवगत कराते हुए दो अलग अलग पत्र दिया गया, जिसमे से पहला पत्र सिवान मे आयुष चिकितस्को के बीच जागरूकता कार्यक्रम मे आमंत्रित करने का था और दुसरा पत्र आयुष चिकित्सा संबंधित समस्यायो से रूबरू कराते हुए उसके समाधान के संदर्भ मे था।
मंत्री जी ने सभी सबंधित बातो को आत्मीय व विनम्र अंदाज मे सुना, उनकी मृदलता व शालीनता, सरलता व सहजता उनके व्यवहार मे झलक रही थी, हृदय भाव विभोर हो गया, उनके द्वारा सिवान आगमन हेतु हामी भरी गयी और इस संदर्भ मे जल्द ही कार्यक्रम हेतु संस्था की ओर से एक तिथि निर्धारित की की जायेगी। मंत्री जी ने यथा संभव आयुष सबंधित समस्यायो के समाधान हेतु सरकार के तरफ से करने का आश्वाशन दिया। हृदय से आभार।
वही संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विकाश गोस्वामी और कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अरविंद आनंद ने माननीय मंत्री जी से मुलाकात करने के बाद बताया की वी केयर फाउंडेशन हमेशा किसी ना किसी रूप मे सामाजिक गतिविधियों को मूर्त रूप देती रहती हैं, इसी कड़ी मे इस पहल को सफलता पूर्वक अंजाम दिया जायेगा, उनलोगो मंत्री जी द्वारा सकरात्मक व सार्थक रूप से संस्था द्वारा किये गये कार्यो की सराहना करने हेतू धन्यवाद दिया।

 

यह भी पढ़े

दुर्गा पूजा ः गोरखनाथ मंदिर के स्वरूप में दिखेगा सारीपट्टी का पंडाल

  अक्टूबर माह में सितम्बर माह का अनाज से बंचित है 39 प्रतिशत लोग

मशरक की खबरें : नामांकन के बाद स्क्रूटनी में छंटे 17 प्रत्याशी ; अब नाम वापसी का इंतजार

साइबर फिरौती से भारत समेत दुनिया को हो रहा नुकसान,कैसे?

बिहार सदन द्वारका में लोक सेवा केंद्र की शुरुआत,प्रधान सचिव ने किया लोकार्पण.

Raghunathpur: दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!