बाइक के डिक्की से उच्चकों ने स्‍वर्ण व्‍यवसायी का साढ़े तीन लाख का गहना उड़ाया

बाइक के डिक्की से उच्चकों ने एक स्‍वर्ण व्‍यवसायी का साढ़े तीन लाख का गहना उड़ाया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

एसएच 73 अमनौर सोनहो पथ के बीच एच आर कॉलेज के निकट मा भवानी ज्वेलर्स दुकानदार के दुकान के पास से बाइक के डिक्की तोड़कर लाखो रुपये का सोने का गहना उड़ाया।घटना शुक्रवार की सुबह का है।

अमनौर हरनारायण निवासी स्वर्ण व्‍यवसायी पवन कुमार प्रसाद ने बताया कि सुबह बाइक से आकर दुकान खोलने आया।दुकान के बगल में बाइक खड़ी कर दुकान का ताला खोलने लगा,देखा दुकान के ताला में किसी के द्वारा फेवी कयूक डाल दिया गया था,बार बार ताला साफ कर दुकान खोलने की कोशिश किया,लेकिन इस तथ्य को समझ नही पाया,सोचा किसी ब्यक्ति के द्वारा शैतानी की गई  है।

कुछ देर के बाद जब ताला खोलकर दुकान खोला,गहना लेने बाइक के पास गया तो पाया कि डिक्की खुला हुआ है,किसी अज्ञात उच्चको द्वारा लाखो रुपये का गहना उड़ा लिया गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुँच मामले की तहकीकात में जुट गई परन्तु प्राथमिकी के लिए आवेदन स्वीकार नही किया।पीड़ित ब्यवसाई ने बताया कि डिक्की में पांच से छः थान सोने का पांच से सात थान चांदी का  गहना था,जिसका कीमत लगभग साढ़े तीन लाख बताया।घटना के बाद से पीड़ित परिवार सदमे में है।

,,स्वर्ण ब्यवसाई के दुकान से गहना चोरी की यह दूसरी घटना है।

पीड़ित सवर्ण ब्यवसाई की पत्नी एक शिक्षिका है,बैंक से लोन कराकर पति के लिए दुकान कराई थी,30 दिसम्बर 2020 को कुछ महिला उच्चको द्वारा दुकान से लगभग तीन चार लाख की गहना दिन दहाड़े आखों के सामने से ले उड़े,वही इस बार डिक्की तोड़कर लाखो की गहने ले उड़े,अपराधी आस पास का होने का आशंका जताई जा रही है।घटना से पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

यह भी पढ़े

  मनचले ने 17 वर्षीय अनाथ लड़की के साथ दुष्कर्म करने का किया प्रयास,असफल होने पर चाकू  गोदकर किया लहूलुहान,

बड़हरिया प्रखंड में शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक के बीच बांटे गये नियोजन पत्र

अंतिम सांस तक शिक्षकों के हितों की लड़ाई लड़ता रहूंगा- समरेन्द्र बहादुर सिंह

लोगों के फोन आने लगे, तब लगा कि कुछ बड़ा हो गया है–गीतांजलि श्री.

Raghunathpur: खरीफ महाअभियान को लेकर जागरूकता रथ के द्वारा किसानों को किया गया जागरूक

बलिया के मसहां में बलिया के मसहां में ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ की हुई बैठकब्राह्मण स्वयंसेवक संघ की हुई बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!