पति की अय्याशी से परेशान होकर पत्नि ने करा दी हत्या.. अब पत्नि- दामाद व शूटर पकडे गए
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
UP के सोनभद्र मे 25 जनवरी को हुई दूध विक्रेता रामनरेश यादव की हत्या का खुलासा हो गया है। हत्या की सुपारी 50K मे उसकी पत्नि सुनीता देवी ने शूटरो को देकर यह हत्या कराई थी। अब सुनीता, उसका दामाद आलोक यादव, संदीप कुमार, अजीत कुमार उर्फ़ गोलू, अंकित कुमार एवं मयंक कोल पकडे गए।
क्या रही वजह…
सुनीता ने पुलिस को बताया उसका पति रामनरेश 3 वर्ष से एक अन्य महिला के साथ रिलेशन मे था।
जिसके कारण वह उसे और उसके बच्चों को प्रताड़ित करता रहता था। काफ़ी समझाने के बाद भी आदत में सुधार न होने पर उसने विवश होकर दामाद आलोक यादव के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।
यह भी पढ़े
म्यांमार के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्म’ शुरू किया
रिटायर फौजी को अपराधियों ने मारी गोली, जमीनी विवाद के कारण हुआ हमला
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा-2025 का रिजल्ट आ गया है
बिहार के अलकतरा घोटाला में 28 वर्ष बाद आया निर्णय
हम इसी सत्र में संसद में वक्फ विधेयक पेश करेंगे- अमित शाह