संतोष भारती हत्याकांड में एफएसएल की टीम ने दूसरे दिन घटनास्थल पहुंच किया जांच
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सहसा गांव के संतोष भारती की हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए थानाध्यक्ष पंकज कुमार की मांग पर मुजफ्फरपुर से आई एफएसएल की टीम ने रविवार के सुबह घटना स्थल पहुंच कर हत्या के साक्ष्य जुटाने के लिए नमूने लिए। दूसरे दिन तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है तथा परिजनों ने भी अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। पुलिस अपने स्तर से मामले का अनुसंधान कर रही है।
घटना स्थल से लिए गए नमूने के वैज्ञानिक जांच करने के लिए टीम अपने साथ मुजफ्फरपुर लैब लेकर चली गई। टीम में आए अनुसंधान बैज्ञानिक अमित कुमार एवं पर्थ बनर्जी शामिल थे ।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि हत्या के इस घटना के उद्भेदन के लिए एस एस एल टीम का सहयोग की मांग की गई थी। वहीं इस मामले पुलिस द्वारा एक युवक को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस घटना के उद्भेदन के कगार पर खड़ी है। रविवार को परिजनों के पहुंचने के बाद दाह संस्कार किया गया ।
यह भी पढ़े
अब तक युद्ध में रूस के 16,600 सैनिक मारे गए–यूक्रेन.
सिधवलिया की खबरें ः लोहिजरा में आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल कर दिया
दशरथ जी के चारों पुत्रो के नाम लेने से मनुष्य की जिन्दगी पार लग जाती है ः ममता पाठक