मनरेगा में लूट की पूरी छूट रात में मजदूर नही जेसीबी और हाइवा से होता है काम
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में मनरेगा योजना क्रियान्वयन में सरकारी निर्देशों की धज्जियां जमकर उड़ाई जा रही । मजदूरों को रोजगार देने के बजाय दिनदहाड़े छोड़ रात के अंधेरे में जेसीबी, ट्रैक्टर और हाइवा से कार्य किया जा रहा है। जिले के सोनपुर प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत अंतर्गत बैजलपुर केशो का एक मामला सामने आया है।
हाई स्कूल में मनरेगा के तहत मिट्टीकरण का कार्य कराया जा रहा था जिसका योजना संख्या 10/22/23 है एवम प्रकालित राशि चार लाख संतानवे हजार पांच सौ 48 रुपय है जिसका तस्वीर एवम वीडियो सरपंच प्रतिनिधि राजेश सिंह ने अपने कैमरे में कैद कर लिया एवम उन्होंने ने आरोप लगाया की इसकी गहन जांच होने पर सभी मनरेगा के कार्य जेसीबी से हुए है ये सिद्ध हो जाएगा।
मनरेगा योजना घोटाला का जरिया बन गया है। जिले के अधिकांश प्रखंडों में मनरेगा योजना का काम जेसीबी से कराया जा रहा है और कागज पर मजदूरों का नामांकन दिखाकर पैसे का उठाव किया जा रहा है। ऐसा ही मामला सोनपुर प्रखंड में सामने आया है। मनरेगा योजना का काम रात में जेसीबी से कराया जा रहा था।
इसकी शिकायत कल्याणपुर सरपंच भरत सिंह ने लिखित रूप से वरीय अधिकारियों को की है। ग्रामीणों की बात को माने तो वहां पर दर्जनों बुजुर्ग मजदूर है। जो मजदूरी कर रहे है लेकिन वर्षों से उनका नाम मनरेगा योजना के लिए जॉब कार्ड नहीं बनाया गया वही ऐसे लोगो का नाम भी मनरेगा में है जो आज तक कभी कुदाल या टोकरी माथे पर नही उठाया है ।यह भ्रष्टाचार का जरिया बन गया है।
- यह भी पढ़ें…….
- महिला ने छह महीने से चल रहे ‘खेल’ से उठाया पर्दा,कैसे ?
- शव के साथ डेढ़ साल, सूख गई लाश, अकड़ गईं हड्डियां, मां-बाप बोले-जिंदा है हमारा बेटा
- बर्थडे पार्टी में युवक की गोली मारकर हत्या,पार्टी में गांव के युवक से हुई थी गाली-गलौज, आरोपी फरार
- सीवान के बड़हरिया में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, सनसनी