कन्यादान समागम के संस्थापक अजित ओझा का श्राद्धकर्म सपंन्न
शुभचिंतकों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
समाज सेवा का विदेश में मिला था पुरस्कार ।
असहाय बेटियों की कराते थे शादी ।
जरूरत मंद युवाओं को पढ़ाने की व्यवस्था
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
कन्यादान समागम के संस्थापक अजित कुमार ओझा का श्राद्धकर्म गुरुवार को सम्पन्न हुआ ।
इनके शुभचिंतकों व चाहने वालों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अजित ओझा अभिवंचितो ,दलितों व अल्पसंख्यकों के मसीहा थे जो आजीवन सबके कल्याण का चिंता किया करते थे ।
प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि कन्यादान समागम सिवान के आयोजक अजीत कुमार ओझा समाजिक कार्यो के लिये चर्चित चेहरा थे जो सिवान में 2013 तथा 2015 में दो वार 51 51 जोड़ा सामूहिक शादी का आयोजन करा चुके है जिसमे हिन्दू एवम् मुस्लिम दोनों सम्प्रदाय के वर वधू अपने परम्परा के अनुरूप परिणय सूत्र में बंधे । उन्होंने बताया कि अजीत कुमार ओझा को सिंघा पुर में इंटरनेशनल बिज़नेस फेडरेशन बेस्ड ऑन सिंगापूर के पुरस्कार से नवाजा गया था वे सुम्मई शिपिंग कंपनी के डायरेक्ट थे जिन्हें जरूरत मंद बेटियों की शादी व् युवाओं को पढ़ाने की जुनून थी ।
अजित ओझा मैरवा प्रखण्ड के विलासपुर गांव के कन्हैया ओझा के पुत्र थे । प्रधान सचिव आईएएस संतोष कुमार मल्ल,एडीजे बिहार आईपीएस सुनील कुमार, गया विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही,शिपिंग कार्पोरेशन के लीजिनिंग ऑफिसर
नीलेश कुमार सिन्हा, मंटू शाही ,समाजसेवी दुर्गा प्रताप सिंह , संपादक स्वयं प्रकाश कृष्ण कान्त ओझा, जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व
सचिव शम्भु दत्त शुक्ल , भाजपा नेता राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, लोकपाल प्रशांत कुमार,राष्ट्रसृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव ललितेश्वर राय,पप्पू त्रिपाठी, मुखिया गुड्डू राय ,विक्रमा यादव,फूलकुमारी देवी , रजनीश कुमार मौर्य,राजेश तिवारी,आदित्य राज पांडेय,अविनाश गुप्ता, मनीष ओझा ,विनोद यादव आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त किया ।
यह भी पढ़े
सीबीएसई बोर्ड 12वीं के परीक्षा में महावीरी विद्यालय विजयहाता के छात्रों का दबदबा
Dahaad Review: महिलाओं के प्रति अपराध की इस कहानी में विजय वर्मा की शानदार परफॉरमेंस