सिधवलिया बाजार में जल जमाव होने से दुकानदारों में रोष
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया बाजार के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सटे सड़क पर जल जमाव के कारण दुकानदारो , ग्राहकों, तथा राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है । जिससे लोगो मे रोष ब्याप्त है ।
बतातें चले कि यह सड़क सिधवलिया – बलडीहा पथ की शुरुआती दौर में विद्यालय के पास स्थित सड़क पर लगभग 50 गज की दूरी में जल जमाव हो गया है, क्योकि इस सड़क के किनारे नालो का अभाव है ।
इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते जाते हैं, इतना तक कि उक्त बिद्यालय में सैकड़ों छात्र छात्राएं आते हैं।
इसी सड़क से सुगर मिल , अस्पताल, मुख्य बाजार, महम्मदपुर एवं सिवान भी जाते हैं। बगल में दो दो मन्दिरों में प्रतिदिन दर्जनों भक्त पूजा करने में जाते हैं ।
इस जलजमाव के पानी एवं कीचड़ सड़ने के कारण काफी दुर्गन्ध देने लगा है जिससे लोगो को आना जाना मुश्किल हो गया है ।
।।
इसी सड़क से प्रशासन एवं पदाधिकारी आते जाते हैं, परन्तु इनका ध्यान नही होने के कारण लोगो मे रोष व्याप्त है ।श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज बिहार
यह भी पढ़े
बीआरसी में बीडीओ और शिक्षा पदाधिकारी ने एचएम के साथ की समीक्षा बैठक
शांति समिति की बैठक में मुहर्रम में जुलूस नहीं निकालने का दिया गया निर्देश
एक दिवसीय फैंसी फुटबॉल मैच में दानापुर ने 2-1 से गाजीपुर को पराजित किया