G20:जम्मू कश्मीर में जी 20 की बैठक के निहितार्थ!

G20:जम्मू कश्मीर में जी 20 की बैठक के निहितार्थ!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है। उसकी अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अपनी एक विश्वसनीयता है। भारत कानून का पालन करने वाला देश है और नियमों पर चलने वाले सिस्टम में विश्वास करता है।

यह वही जम्मू कश्मीर है जहां फिल्म की शूटिंग तक नहीं हो पाती थी। यह वही जम्मू कश्मीर है जहां पर पहले आतंकवाद बोलता था, जहां दहशतगर्दों की संख्या की कोई गिनती नहीं थी। यहां तक कि जो प्रायोजक पत्थरबाजों की भी संख्या ज्यादा थी। यह वही जम्मू कश्मीर है जहां जाने से पहले लोगों के सामने आतंकवाद, दहशतगर्द और पत्थरबाजों की अलग तस्वीर बन जाती थी।

लेकिन अब जम्मू-कश्मीर बदल चुका है बदलाव की बयार यहां पर बहुत तेजी से बह रही है। इस जी-20 बैठक के चलते एक दो या तीन नहीं बल्कि 20 देशों के प्रतिनिधि यहां बैठक करेंगे।

जम्मू-कश्मीर में हो रही विकास की बात

जम्मू कश्मीर में अब आतंकवाद को लेकर बात नहीं होती, जम्मू कश्मीर में आज अलगाववाद को लेकर बात नहीं होती, यहां दहशतगर्दों को लेकर बात नहीं होती, ना ही यहां अब पत्थरबाजों को लेकर बात होती है। अब जम्मू कश्मीर में विकास की बात होती है और संभावनाओं की बात होती है। भारत सरकार भी लगातार विकास और संभावनाओं को लेकर जम्मू-कश्मीर में काम कर रही है।

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियां तैनात

जम्मू कश्मीर की सुंदरता को हम सभी जानते हैं, यहां जी 20 को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी है और जम्मू कश्मीर की सड़कों और चौराहों पर जी-20 के बड़े-बड़े बैनर देखने को मिल सकते हैं यही नहीं इसके चलते चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल और सुरक्षा एजेंसी तैनात है। एयरपोर्ट से लेकर शेर-ए-कश्मीर कन्वेंशन सेंटर तक कई लेवल की सिक्योरिटी तैनात है। NSG और MARCOS कमांडो भी चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा में लगे हुए हैं। आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए खास ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि आने वाला एक हफ्ता जम्मू कश्मीर के लिए बेहद खास होने वाला है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर की एक अलग तस्वीर दुनिया के सामने उभरकर आएगी।

जम्मू कश्मीर की जनता भी प्रदेश को आगे बढ़ते देखना चाहती है।

इन विषयों पर होगी चर्चा

वैसे तो जी-20 की बैठक के देश के कई अलग-अलग शहरों में होनी है लेकिन उसमें से जम्मू कश्मीर एक खास और अहम भूमिका निभा रहा है। इस बैठक में पर्यटन को लेकर चर्चा होगी, फिल्म पर्यटन को लेकर चर्चा होगी, संभावनाओं को लेकर चर्चा होगी, आतंकवाद को लेकर चर्चा होगी, जलवायु परिवर्तन को लेकर भी चर्चा होगी, स्वास्थ्य को लेकर भी चर्चाएं होंगी।

तीन महत्वपूर्ण फायदे

  1. 1-जम्मू कश्मीर में फैले आतंकवाद के बाद सभी के सामने एक ऐसी तस्वीर बन रही थी जिसमें यह दिखता था कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद है, लेकिन 20 देशों के प्रतिनिधियों ने जम्मू कश्मीर में आकर बता दिया कि जम्मू कश्मीर डिस्प्यूटेड एरिया नहीं है।
  2. 2 – जम्मू कश्मीर जाने से पहले अपने ही देश के लोग वहां जाने से डरा करते थे लेकिन इस बैठक के बाद लोगों के मन का वह भी दूर हो चुका है। अब जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने से कोई नहीं रोक सकता।
  3. 3- फैले हुए आतंकवाद के चलते किसी भी फिल्म की शूटिंग करने के लिए भी लोग डरते थे लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है अब फिल्म पर्यटन को भी तेजी से बढ़ावा मिलेगा। देश के कुछ खास राज्यों को भी इसमें लाभ हो सकता है।

370 के बाद जम्मू कश्मीर

एक समय था जब धरती का स्वर्ग जम्मू-कश्मीर आतंक के साए में था, दहशतगर्दी का आलम हुआ करता था। जो ना हो पसंद हो तो उनके ऊपर पत्थर फेंके जाते थे। पाकिस्तान के पैरोकार राजनीति को ढाल बनाकर अपनी सियासी रोटियां सेंका करते थे। इस स्वर्ग को देखने के लिए ना तो पर्यटक पहुंचते थे, ना भारतीय फिल्मों की यहां शूटिंग हुआ करती।

5 अगस्त 2019, एक ऐतिहासिक दिन

भारत के इतिहास में एक तारीख जुड़ गई, जो थी 5 अगस्त 2019। यह वही तारीख है जब भारत ने पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचा मारा था। जब लोकसभा में अमित शाह गरजते हुए कहा था, “कि क्या गुलाम कश्मीर को आप भारत का हिस्सा नहीं मानते? हम जान दे देंगे कश्मीर के लिए।” यही था वो ऐतिहासिक दिन जब भारत ने पाकिस्तान के मुंह पर जोरदार तमाचा मारा था।

पाकिस्तान के नापाक बोल

जम्मू कश्मीर में हो रही जी-20 बैठक के चलते पाकिस्तान के मुंह पर भारत ने करारा तमाचा मारा है, जिससे पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान को इस कदर मिर्ची लगी कि उसने साफ तौर पर कहा कि कश्मीर विवादित जगह है और जब तक इस मामले का हल नहीं होता तब तक वहां कोई भी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन नहीं हो सकता। यहां तक कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी कई बार जी-20 का जिक्र करते हुए कहा कि आखिर जी-20 बैठक के लिए जम्मू-कश्मीर को ही क्यों चुना।

सिर्फ इतना बोलने के बाद पाकिस्तान चुप नहीं बैठ रहा है वो लगातार जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में अपने आतंकवादियों को भेज रहा है और कुछ ऐसा करना चाह रहा है, जिससे जम्मू-कश्मीर में अशांति पैदा हो। भारत की सुरक्षा एजेंसी जम्मू कश्मीर के चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं और लगातार पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को ध्वस्त कर रही है। जी-20 बैठक से पहले भारतीय सेना और सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को धर दबोचा है।

एस जयशंकर ने दिया पाकिस्तान को जवाब

पाकिस्तान के कड़वे बोल का जवाब देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जी-20 की मीटिंग कहां होगी और कहां नहीं इस बात से पाकिस्तान का कोई ताल्लुक नहीं हो सकता और न होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह सकता क्योंकि वह इस ऑर्गेनाइजेशन का हिस्सा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा था और रहेगा हम अपने देश में जहां चाहेंगे वहां इसकी मीटिंग करा सकते हैं।

जम्मू कश्मीर के लिए जी-20 बड़ा मौका

जी-20 की बैठक जम्मू कश्मीर की जनता और वहां के हस्तशिल्प उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक बड़ा मौका है। अब जम्मू कश्मीर के उत्पादों को बड़ा बाजार मिलने वाला है अब यहां के उत्पाद लोकल से ग्लोबल बनने की ओर बढ़ रहे हैं। जम्मू कश्मीर के पारंपरिक कढ़ाई यानी कि सोजनी कढ़ाई को अपना खोया हुआ स्थान मिल जाएगा। पश्मीना शॉल की पहचान दुनिया भर में है और इसके हुनरमंदों को बड़ा बाजार मिलेगा।

जम्मू कश्मीर का पर्यटन विश्व प्रसिद्ध

यदि हम पर्यटकों की बात करें तो जम्मू कश्मीर में न केवल भारत देश के पर्यटक पहुंचेंगे बल्कि जी-20 देशों के पर्यटक भी जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे। इन पर्यटक में गल्फ देशों के पर्यटक ज्यादा हो सकते हैं क्योंकि उन्हें कभी भी ऊंचे-ऊंचे पहाड़ देखने का मौका नहीं मिल पाता है।

जी-20 का जीडीपी में बड़ा योगदान

G20 एक वार्षिक बैठक है और जिस देश में यह बैठक होती है वहां के आतंकवाद, पर्यटन, आर्थिक परेशानी, ग्लोबल वार्मिंग और स्वास्थ्य को लेकर बातें होती है। यह 20 देश पूरी दुनिया का 80 प्रतिशत आर्थिक उत्पादन होल्ड करते हैं। जीडीपी में भी इनका बड़ा योगदान है। दुनिया भर की 70 प्रतिशत से ज्यादा आबादी इन 20 देशों में है। जिसका मकसद है आपस में आर्थिक सहयोग करना, व्यापार को बढ़ावा देना। इसीलिए जी 20 की बैठक पर सबकी नजर होती है।

पूर्व सरकारों की दुकानदारी हुई खत्म

यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि देश की पूर्व सरकारों ने जी 20 जैसी बैठक, आतंकवाद, पर्यटन, ग्लोबल वार्मिंग और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया। बात अगर जम्मू-कश्मीर की राजनीति कि की जाए तो जम्मू कश्मीर को पहले सबसे अलग रखा गया था, जिससे प्रदेश को फंड भी मिलता जाए और वहां के नेताओं की सियासत भी चमकती रहे। भारत सरकार से गए हुए फंड को जनता तक पहुंचाने की बजाय जम्मू कश्मीर के नेता अपनी जेब में धारा करते थे।

जम्मू कश्मीर का युवा

आतंकवाद और तनावपूर्ण माहौल होने की वजह से जम्मू-कश्मीर के युवाओं की जो शक्ति और समय था वह पूरी तरह से खराब हो चुका है। उनके मन में एक ही बात बैठी रहती थी, वह यह थी कि हम भारतीय नहीं है और वे भारत के लोगों को जम्मू-कश्मीर से भगा देते थे। जम्मू कश्मीर के युवाओं को जल्दी सेना में भर्ती नहीं मिलती थी।

लेकिन अब वहां के युवाओं में उत्साह भर गया है। साल 2019 के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में कई सारी कंपनियां आने के लिए तैयार बैठी है और जी-20 बैठक के बाद यहां ट्रेडिंग बढ़ जाएगी जिसके बाद युवाओं को नए रोजगार का अवसर और विकल्प मिलते रहेंगे। अब जम्मू कश्मीर के युवाओं को हाथ में पत्थर नहीं उठाना पड़ेगा।

पत्थरबाजी स्पॉन्सर करने वालों सड़कों पर आए

एक समय था जब जम्मू कश्मीर में आतंकवाद फैला हुआ था। पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों के साथ आतंकवाद और दहशतगर्दी को जम्मू कश्मीर में बढ़ावा दे रहा था, जिससे जम्मू-कश्मीर आतंक के साए में पल रहा था। जम्मू कश्मीर की सियासत भी पहले कुछ खास नहीं थी यहां पर नेता बस राजनीतिक रोटियां सेकते थे और जनता के फंड को अपने जेब में भर लेते थे। लेकिन समय बदलते देर नहीं लगती अब जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजों को स्पॉन्सर करने वालों की दुकानें बंद हो चुकी है या कहा जाए कि वह लोग सड़क पर आ चुके हैं।

जम्मू कश्मीर का समय बदल गया है वहां विकास हो रहा है संभावनाएं सामने आ रही है और यह पूरी दुनिया देख रही है और जी 20 इसका जीता-जागता सबूत है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!