G20 सुरक्षा: अमेरिका, ब्रिटेन, चीन सहित अन्य देशों की सिक्योरिटी टीम भारत पहुंचीं, विदेशी मेहमानों के लिए पुख्ता हैं इंतजाम
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
भारत इस साल G20 की अध्यक्षता कर रहा है. इससे जुड़ी एक सबसे अहम बैठक 8 और 9 सितंबर को दिल्ली में होने जा रही है. G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के लिए सभी एजेंसियां लगातार आपस में बैठकें कर रही हैं. प्रगति मैदान में जहां पर यह बैठक होगी, वहां पर मल्टीलेयर सिक्योरिटी के इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे किसी विदेशी मेहमान की सुरक्षा में चूक न हो. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल, एनसीजी कमांडो और दिल्ली पुलिस की टीमें शामिल रहेंगी. सभी सुरक्षा एजेंसियों के कमांडो को सुरक्षा की अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई हैं. इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में तैनात ‘अमेरिकी सीक्रेट सर्विस’ का दस्ता G20 की बैठक शुरू होने से 3 दिन पहले ही दिल्ली पहुंच रहा है. यह दस्ता बाइडेन के होटल से प्रगति मैदान तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को देखेगा. प्रगति मैदान स्थित नव निर्मित ‘स्टेट ऑफ आर्ट कंवेंशन कॉप्लेक्स’, विभिन्न रूट, होटल और उन सभी स्थलों पर अमेरिकी सीक्रेट सर्विस का दस्ता पहुंचेगा.
विदेशी मेहमानों के ठहरने की जगह
सुरक्षा के लिहाज से आजतक आपको विदेशी मेहमानों के ठहरने के सभी स्थानों की बारीक जानकारी नहीं दे सकता, लेकिन जो जानकारी उपलब्ध है उसके मुताबिक विदेशी मेहमानों को दिल्ली के 23 तो एनसीआर के 9 होटलों में ठहराने का प्लान बनाया गया है. जिन जगहों पर विदेशी मेहमान रुकेंगे उसमें ओबराय, इंपीरियल कनॉट प्लेस, सरदार पटेल मार्ग स्थित आईटीसी मौर्या, ताज मान सिंह होटल, लीला पैलेस, ताज पैलेस, अशोका होटल, ललित, शांगरीला, हयात रीजेंसी, ली मेरिडन, दि लोधी, विवांता ताज, शेरेटन, दा सूर्या, होटल पुलमैन, रोजेट होटल, जेडब्लू मेरियट होटल, इरोस होटल, रेडिशन ब्लू प्लाजा महिपालपुर, क्लेरिज 30 जनवरी मार्ग, लीला
एंबिएन्स गुरुग्राम, ट्राइडेंट गुरुग्राम, द ओबेरॉय गुरुग्राम, ताज सिटी सेंटर गुरुग्राम, हयात रीजेंसी गुरुग्राम, आईटीसी ग्रांड भारत गुरुग्राम, वेस्टइन गुरुग्राम, द लीला एंबिएंस कन्वेंशन शाहदरा, विवांता सूरजकुंड और क्राउन प्लाजा ग्रेटर नोएडा शामिल हैं. इन तमाम ठहरने के स्थान पर और वीआईपी के काफिले पर परिंदा भी पर न मार पाए इसके कड़े और पुख्ता इंतजाम सुरक्षा एजेंसियों ने कर लिए हैं.
अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस के राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए कई दिन पहले ही एडवांस लायजन की टीम दिल्ली पहुंच चुकी है. इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित अन्य मेहमानों को ठहराने के लिए होटलों का चयन कर लिया गया है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति मौर्या शेरेटन में तो शी जिंनपिंग ताज पैलेस में ठहरेंगे. सूत्रों ने आजतक को जानकारी दी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, आईटीसी मौर्य होटल के प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरेंगे. जहां पर जो बाइडन ठहरेंगे, उस होटल की मंजिल और होटल के नीचे तक अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के कमांडो चप्पे- चप्पे पर मौजूद रहेंगे. आईटीसी मौर्य होटल के जिस मंजिल में बाइडेन रुकेंगे उस मंजिल पर जाने के लिए खास लिफ्ट लगी रहेगी. जिसको सप्ताह भर पहले ही सुरक्षाबल अपनी निगरानी में ले लेंगे. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जो कि ताज पैलेस होटल में ठहरेंगे, वहां पर भी मल्टीलेयर सिक्योरिटी रहेगी.
G20 की सुरक्षा में CRPF की ‘स्पेशल 50’ टीम होगी तैनात
सितंबर में होने वाली G20 की बैठक में सुरक्षा के बेहतर बंदोबस्त के लिए MHA में कई राउंड की बैठक हो चुकी है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस मुख्य तौर पर नोडल एजेंसी हैं. लेकिन सभी अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी G20 बैठक की सुरक्षा में तैनात किया जा रहा है. आजतक को सूत्रों ने जानकारी दी है कि G20 की बैठक की सुरक्षा के लिए CRPF के रक्षकों की 50 टीमें तैयार की गई हैं जिसमे करीब 1000 के आसपास जवान शामिल रहेंगे. ये वो जवान हैं जो कभी न कभी VIP सुरक्षा में तैनात रह चुके हैं.G20 की बैठक में विदेशी मेहमानों की अभेद्य सुरक्षा के लिए CRPF ने ग्रेटर नोएडा स्थित, वीआईपी सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेंटर में 1000 रक्षकों की स्पेशल 50 टीम तैयार की है. देश के विभिन्न हिस्सों से सीआरपीएफ के 50 ट्रेनर, रक्षकों को तैयार करने में जुटे हैं. इन रक्षकों की लगभग 50 टीमें बनाई गई हैं. इसके अलावा करीब 300 बुलेटप्रूफ वाहन तैयार कराए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, सीआरपीएफ के वीआईपी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में जिन एक हजार जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वे सामान्य कर्मी नहीं हैं. इनमें वे सभी जवान शामिल हैं, जो पूर्व में
वीआईपी सुरक्षा का हिस्सा रह चुके हैं. ये वो कमांडो हैं जो कभी न कभी एसपीजी और एनएसजी जैसी सुरक्षा यूनिटों के साथ काम कर चुके है. ये सभी जवान, विदेशी राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों के वीआईपी रूट्स के ‘कारकेड’ में चलेंगे. इसके साथ ही कई स्थलों की सुरक्षा में भी CRPF की स्पेशल 50 टीम तैनात रहेगी. VIP के साथ चलने के लिए कुछ कमांडो ड्राइवरों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है. सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर पर दिल्ली पुलिस को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. VIP के काफिले से लेकर ठहरने तक की जगह की सुरक्षा होगी अभेद्य CRPF के ट्रेनिंग सेंटर में स्पेशल कमांडोज को वीआईपी के काफिले से लेकर ठहरने के स्थान तक की सुरक्षा का पूरा दायित्व सौंपने की ट्रेनिंग दी गई है. होटल या बैठक स्थल से निकलने के बाद वीआईपी को गाड़ी तक कैसे पहुंचाना है. उस वक्त सुरक्षा को लेकर किस तरीके का प्रोटोकॉल होगा, उनके बारे में भी पूरी विस्तृत जानकारी कमांडो को दी गई है.
गाड़ी में कैसे बैठना है, कोई घटना होती है तो उस वक्त सुरक्षा का कौन सा फार्मूला इस्तेमाल करना है, खतरे का आभास हो तो विदेशी मेहमान की सुरक्षा कैसे करनी है, आदि बातें सिखाई गई हैं. बीच रास्ते पर अगर गाड़ी में कोई टेक्निकल प्रॉब्लम आ जाए तो उसके लिए प्लान B को कैसे तैयार करना है, इसके साथ ही उस दौरान पहले, दूसरे व तीसरे नंबर वाले वाहन की स्थिति क्या रहेगी. कौन सी गाड़ी में विदेशी मेहमान को शिफ्ट किया जाएगा. मतलब, वीआईपी को किस तरह से सुरक्षा प्रदान करनी है, ये सब ट्रेनिंग में जवानों को बताया गया है. सूत्रों के मुताबिक यह ट्रेनिंग 3 सितंबर तक चलती रहेगी. इसके बाद रिहर्सल होगी और उसके बाद निर्धारित स्थान पर सभी कमांडो को तैनात किया जाएगा.
यह भी पढ़े
नवगछिया पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, रंगे हाथ हथियार बनाते व्यक्ति गिरफ्तार
बी.बी.राम उच्च विद्यालय में छात्र छात्राओं के सतत मूल्यांकन का कार्य शुरू
गोरखपुर Police के हत्थे चढ़े सोने का नकली सिक्का देकर 12 लाख ठगने वाले जालसाज
बड़हरिया के काली मंदिरों में वार्षिक पूजा मेले में उमड़ी भीड़
सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत
OMG 2: यौन शिक्षा पर बनी यह फिल्म बच्चों को दिखाई जा सकती है!