Gadar 2: सनी देओल की फिल्म में ये किरदार निभायेंगे मनीष वाधवा, अमरीश पुरी के रोल को लेकर कही ये बात

Gadar 2: सनी देओल की फिल्म में ये किरदार निभायेंगे मनीष वाधवा, अमरीश पुरी के रोल को लेकर कही ये बात


Manish Wadhwa on Amrish Puri: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 लगातार सुर्खियों में हैं. दोनों एक बार फिर तारा सिंह और सकीना के किरदार में दिखेंगे. गदर 2 को लेकर ऐसा कहा जा रहा था कि मनीष वाधवा विलेन के रोल में होंगे. वो अमरीश पुरी के किरदार अशरफ अली को रिप्लेस करेंगे. लेकिन मनीष वाधवा ने यह तो कंफर्म कर दिया है कि वो इस फिल्म का हिस्सा है. लेकिन वो अमरीश पुरी को रिप्लेस नहीं कर रहे हैं. मनीष वाधवा ने शाहरुख खान की फिल्म पठान में जनरल कादिर की भूमिका निभाई थी.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

पाकिस्तानी आर्मी अफसर का रोल निभायेंगे

दैनिक भास्कर से खास बातचीत में मनीष वाधवा ने बताया कि, वो फिल्म में पाकिस्तानी आर्मी अफसर का रोल वो प्ले करेंगे. दूसरे पार्ट में जनरल विभाजन से 24 साल बाद का है. यहां कोई प्रॉस्थेटिक का इस्तेमाल नहीं किया है. उनकी मूंछें हैं और दो से तीन अलग लुक हैं. गदर में अमरीशु पुरी ने एक दमदार और यादगार भूमिका निभाई है. वो अब इस दुनिया में नहीं हैं तो पार्ट 2 में उनका किरदार भी नहीं है.

अमरीश पुरी के किरदार की कोई तुलना ही नहीं है

उन्होंने आगे बताया, अमरीश पुरी ने जिस तरह से अशरफ अली का किरदार निभाया था, उसकी कोई तुलना ही नहीं है. इसी वजह से उनके किरदार को रिप्लेस नहीं किया गया है. मैंने भी नहीं. उन्होंने सकीना के पिता का किरदार निभाया था. गदर 2 में मेरा रोल एक जनरल का है.

3 डायरेक्टर्स ने किया एक्शन सीक्वेंस पर काम

‘गदर 2’ के एक्शन सीक्वेंस के बारे में मनीष वाधवा ने बताया कि, तीन लोगों ने एक्शन सीक्वेंस को फाइनल किया है. उन्होंने कहा कि, टीनू वर्मा साथ में हैं ही. रवि वर्मा भी हैं जो साउथ से हैं और उन्होंने रईस में काम किया था. वहीं तीसरे एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल है. तीनों ने बारीकी से इसपर काम किया है. सनी देओल के साथ साथ उत्कर्ष शर्मा से भी एक्शन करवाया है. उन्होंने खुलासा किया है कि 500 से 700 जूनियर आर्टिस्टों के साथ शूटिंग की गई है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि गदर 2: द कथा कंटीन्यूज़ अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और शक्तिमान तलवार द्वारा लिखित है. फिल्म कथित तौर पर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सेट की गई है और इस बार तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत को वापस लाने के लिए पाकिस्तान जायेगा. फिल्म इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी.



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!