Gadar 2:500 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ी ‘गदर 2’
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सनी देओल स्टारर ‘गदर’ ने 22 साल बाद फिर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो इस शुक्रवार पूरा हुआ. इसकी एक झलक बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रही है. जहां फिल्म तगड़ी कमाई करती नजर आ रही है. पहले ही दिन फिल्म ने अच्छी खासी कमाई करके शाहरुख स्टारर ‘पठान’ को टक्कर दी है. तो चलिए जानते हैं अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म पहले दिन कमाई का कितना आंकड़ा पार कर गई है.
गदर 2 की पहले दिन हुई बंपर कमाई
ये शुक्रवार सिनेमा लवर्स के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि लंबे इंतजार के बाद गदर और ओएमजी जैसी दो बड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल रिलीज हो चुके हैं. अब ‘गदर 2’ के मेकर्स ने इस फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन जारी कर दिया है. जो काफी शानदार है. गदर 2 ने पहले दिन 40.10 करोड़ की कमाई की है.
पठान के बाद साल की दूसरी बड़ी फिल्म
‘गदर 2’ पठान के बाद फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. जहां शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ का पहले दिन का कलेक्शन 55 करोड़ रुपए रहा तो वहीं सनी देओल स्टारर ‘गदर 2’ ने पहले दिन 40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जिसके बाद ये साल की दूसरी बड़ी ओपनर फिल्म मानी जा रही है.
कैसी फिल्म है गदर 2
एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को 3.5 स्टार देते हुए लिखा है, ‘इस बार सनी हैंडपंप उखाड़ते नहीं है बस देखते हैं और पाकिस्तानी दुश्मनों के पसीने छूट जाते हैं. गदर एक इमोशन है और गदर 2 देखते हुए ये बात अच्छे से महसूस होती है. जब तारा सिंह पाकिस्तान में दुश्मनों का बैंड बजाता है और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता है तो पूरा थिएटर तालियों से गूंज उठता है.’
KGF 2 को पछाड़ने के बाद फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की तरफ बढ़ी।
सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी ने 22 साल बाद ‘गदर-2’ से फिल्मी पर्दे पर लौटकर तबाही मचा दी है। तारा सिंह बने सनी देओल की ‘गदर 2’ को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है।इस फिल्म की कमाई में दूसरे हफ्ते में वर्किंग डे पर गिरावट जरूर आई थी लेकिन इसके बावजूद गदर 2 ने रविवार को सिंगल डे पर काफी अच्छी कमाई की है। KGF 2 को पछाड़ने के बाद फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की तरफ बढ़ी।
‘गदर 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 17वें दिन की इतनी कमाई
सनी देओल को ‘तारा सिंह’ के रूप में दर्शकों ने दोबारा अपनाया, यही वजह है कि ‘गदर 2’ हर दिन के साथ एक नया रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी अच्छी हुई थी और पहले ही वीकेंड पर फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थी।
हालांकि, सनी देओल-अमीषा पटेल की फिल्म के कलेक्शन में 14वें और 15वें दिन वर्किंग डे पर भारी गिरावट आई और इस फिल्म ने सिंगल डिजिट में कमाई की। लेकिन अब वीकेंड पर फिल्म ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। सैनिलिक.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार 17वें दिन इस फिल्म ने टोटल 17 करोड़ का सिंगल डे कलेक्शन किया है, जोकि ‘ड्रीम गर्ल-2’ के कलेक्शन से 1 करोड़ अधिक है। ‘गदर 2’ ने अब तक इंडिया में टोटल 456.95 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
वर्ल्डवाइड 600 करोड़ के बेहद नजदीक पहुंची ‘गदर 2’
गदर 2 इंडिया में तो शानदार कमाई कर ही रही है, लेकिन वर्ल्डवाइड भी ये फिल्म लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है। सनी देओल की मूवी ने दुनियाभर में कमाई के मामले में रजनीकांत की ‘जेलर’ को भी पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म का वर्ल्डवाइड अब तक टोटल कलेक्शन 572.2 करोड़ तक पहुंच चुका है।
ये फिल्म जल्द ही दुनियाभर में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर एक नया रिकॉर्ड बनाने में सफल हो सकती है। आपको बता दें कि अमीषा पटेल और सनी देओल के अलावा इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर ने अहम भूमिका निभाई थी।