गडखा की खबरें : सड़क दुर्घटना में प्रोफेसर जख्मी
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, गड़खा,सारण (बिहार):
भेल्दी। सोनपुर-पटना ओवर ब्रिज रोड में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार श्रीधर बाबा दरोगा प्रसाद राय इंटर कॉलेज भेल्दी के प्रो नागेन्द्र प्रसाद राय घायल हो गए।बेटी की शादी के सिलसिले में पटना किसी परिचित से मिल कर अपने घर परसा थाना क्षेत्र के सराय मुजफ्फर गाँव लौट रहे थे।तभी जेपी सेतु मुख्य मार्ग पर पीछे से अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी।पुलिस ने बेहोश अवस्था में इलाज हेतु रेफरल अस्पताल सोनपुर में भर्ती कराया,फिलहाल हाजीपुर निजी क्लिनिक में इलाज चल रही हैं।
रामगढ़ा में कोरोना के लक्षण से एक महिला की मौत से दहशत
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, गड़खा,सारण (बिहार):
गड़खा। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के अभाव में लोग सीएचसी में जाकर अपने को कोविड-19 ही करा रहे हैं।इससे बल्कि कोरोना से बचने के लिए लोग गांव में ही झोलाछाप डॉक्टरों से दिखाकर खांसी सर्दी और बुखार की दवा खा रहे हैं।ऐसे में कई लोगों की मौत भी हो जा रही है परंतु उनका जांच नहीं हो पा रहा है जिससे पता चल सके कि वे कोरोना पॉजिटिव है। गड़खा प्रखंड के रामगढा में भी पिछले दिनों एक महिला की कोरोना के लक्षण से मौत हो गई जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है।शिक्षक बागेश्वर राय,कमलनाथ राय,उमेश चन्द्र राय,ताकेश्वर शर्मा,संजय मांझी, दुगरुण राय,जय प्रकाश , सुरेन्द्र राम , युवा समाज सेवी रंजीत यादव आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कई लोगों को कोरोना के लक्षण पाए जा रहे हैं परंतु लोग पॉजिटिव रिपोर्ट आने के डर से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गड़खा नहीं जा रहे हैं ऐसे में ग्रामीणों द्वारा चिकित्सकों से बात कर गांव में शिविर लगाकर सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट जांच करने की मांग की गई परंतु उनके द्वारा पहल नहीं की जा रही है टालमटोल बढ़ती जा रही है ऐसे में बीमारी जानलेवा हो सकती है। सीएससी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सर्वजीत कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में वरीय पदाधिकारियों को कीट व अन्य उपकरणों के लिए पत्र लिखा गया है सामग्री उपलब्ध होते ही शिविर लगाकर गांव में लोगों की रिपोर्ट जांच की जाएगी।
नदी किनारे शौच करने गए युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, गड़खा,सारण (बिहार):
गड़खा। गड़खा बाजार के रेवा रोड पुल के बगल गंडकी नदी के किनारे शौच करने गए, एक व्यक्ती की अचानक मौत हो गई। मृतक का पहचान गड़खा फुर्सतपुर गाँव के 30 वर्षीय रामनाथ राम के रूप पहचान की गई। हालांकि कुछ लोगो का कहना था की मौत हार्ट अटैक से हुई है। मौत की सुचना मिलते ही काफी संख्या मे लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर गड़खा पहुंच शव को अपने कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। मृतक के घर पर जैसे ही मौत की सुचना मिली।परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। घर व गाँव वालो ने बताया की रामनाथ का परिवार बेहद ही गरीब है। वह ही एक कमाऊ सदस्य था। बजार मे ही मजदुरी कर घर परिवार चलाता था।
यह भी पढ़े
जामो बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने किया दुकान सील
हैलो… मैं योगी आदित्यनाथ बोल रहा हूं, कैसी तबीयत है आपकी
भारतीय वायु सेना हुई और ताकतवर, फ्रांस से तीन और राफेल भारत के लिए रवाना
लॉक डाउन के पहले दिन प्रशासन ने दिखाया सख्ती , दो दुकानों को किया सील
बेटी सीमा कुमारी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से करेगी पढ़ाई, पिता दूसरे के घरों में बनाते हैं खाना.
सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से किया अपील, अभी रोक दीजिए शादी-विवाह समारोह
डॉक्टर समेत दो की कोरोना संक्रमण से मौत, 16 का रिपोर्ट आया पॉजीटिव
गोरखपुर की दो सगी बहनें, 25 दिन तक लखीमपुर खीरी में बंधक बनी रहीं, चकमा देकर भागीं
लालू का परिवार मुस्लिमों को दे रहा धोखा : अफरीदी रहमान
वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी पर रोक लगाने की मांग पर जाने दिल्ली हाईकोर्ट ने क्या किया