गड़खा की खबरें : कोरोना जाँच कराने गए युवक की अस्पताल से बाइक चोरी
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, गड़खा, सारण (बिहार):
गड़खा। गड़खा में चोर गिरोह की सक्रियता काफी बढ़ गई है, परंतु पुलिस द्वारा करवाई नहीं करने से ग्रामीणों में आक्रोश धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है।चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि थाना परिसर से 100 मीटर दूरी से एक बाइक को चोरी कर पुलिस के सामने चुनौती पेश कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंत गांव निवासी कंसी राय के पुत्र सिंहासन राय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गड़खा में कोरोना जाँच कराने सोमवार को आए,अपनी एचएफ डीलक्स बाहर लगा कर अस्पताल में गए।जाँच कराकर जब वापस आए तो अस्पताल के गेट के बाहर से बाइक गायब थी।काफी खोजबीन पर पता नही चली।सूचना मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को आवेदन दिया।थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में लगीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर बाइक बरामद की जाएगी।
दवनी को रखें 200 गेंहू के बोझा जली
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, गड़खा, सारण (बिहार):
गड़खा।प्रखण्ड के बाजितपुर गाँव मे दवनी को रखें 200 गेहू के बोझा जलकर नष्ट हो गई।सोमवार सुबह में ही दवनी होनी परन्तु रात्रि में आग लगने पीड़ित परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के सहदेव सिंह खेतों में लगी गेहूं की फसल की कटाई करने के बाद खेत में रखे हुए थे। तभी रविवार रात अचानक आग लग गई। सुबह जब देखा तो सब गेहूं की बुझा जलकर खाक हो गई थी। आग लगने के कारण का पता अब तक नहीं लग सका है, परंतु ग्रामीणों द्वारा कई तरह की बातें कही जा रही है। कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर शरारती तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़े
दिल्ली में सुपुर्दे-खाक किया गया पूर्व सांसद शहाबदुद्दीन का शव, कोरोना से एक मई को हुई थी मौत
दिल्ली में सुपुर्द-ए-खाक होंगे पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन ,शव कब्रिस्तान लेकर गयी दिल्ली पुलिस
प्रेमी जोड़े को रातभर पेड़ में बांधकर रखा, फिर रचाई शादी
पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत की सीबीआई जाँच की माँग
पत्नी का दाह संस्कार करने पहुंचा जवान नदी में डूबा, मौत की आशंका
डीएमके के जीतने पर महिला ने मंदिर में काट कर चढ़ाई जीभ, किया था वादा
प्रधान बनने के लिए तोड़ा ब्रह्मचर्य, बिना मुहूर्त की किया शादी, परिणाम आने के बाद जाने क्या हुआ