बिहार के पटना में 2000 रुपए के नोट को बदलने का खेल
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार की राजधानी पटना में 9 लाख 74 हजार रुपए की राशि जब्त की गई जो 2000 के बंद हो चुके नोटों के रूप मे थे. दरअसल यहाँ बंद हो चुके 2000 रुपये के नोटों को बदलने का गोरखधंधा चल रहा था. इस मामले मे लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस को 5 करोड़ के नोट बदले जाने की सूचना मिली थी. इसी गुप्त सूचना के आधार पर इंटेलिजेंस की टीम ने छापेमारी कर रुपए 2000 के नोटों के साथ साथ इसमे संलिप्त 12 लोगों को भी गिरफ्तार किया.
लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम को इस बात की गोपनीय सूचना पहले हीं मिल गई थी. इंटेलिजेंस की टीम ने तब योजना बनाकर मिली टिप के आधार पर राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत, पाटलिपुत्र जंक्शन के पास पाटलिपुत्र हेरिटेज अपार्टमेंट के रूम नंबर 208 में दबिश दी और मौके से 2000 के बंद हो चुके नोटों के रूप में कुल 9 लाख 74 हजार रुपए रिकवर किए. इंटेलिजेंस की धार के बाद उक्त मामले में सलिप्त पूरे गुट पर FIR भी दर्ज किया गया है.
गिरफ्तार किए गए तमाम 14 नोट के सौदागर भारत के अलग-अलग राज्य और अलग-अलग जिले से हैं. ये लोग देश के अलग-अलग राज्य में नोट के अदला-बदली का काम किया करते हैं. बता दें कि आरबीआई ने 2000 के नोट बंद कर दिया है लेकिन लोगों से 2000 के नोट को परसेंटेज पर लिया करते हैं और फिर उसे अदला बदली कर लेते हैं. उनके टीम में तकरीबन सैकड़ों ऐसे लोग हैं जो इस काम को किया करते हैं और कई बैंक के कर्मचारी भी शामिल है. जिसकी जांच पटना पुलिस कर रही है.
रूपसपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर हम लोगों ने पाटलिपुत्र स्टेशन के नजदीक एक फ्लैट में छापेमारी की. जहां से इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से बंद पड़े 2000 के 10 लाख के आसपास कैश बरामद किए गए हैं. उनके मोबाइल में जिस जिस राज्य से लोगों ने तस्वीर भेजी है उसकी जांच की जा रही है. बड़े पैमाने पर नोट की अदला बदली इन्हें बिहार में करनी थी. जिसको लेकर ये लोग आए थे. आगे पूछताछ की जा रही है जल्दी सभी सरगना को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
2016 में लागू नोटबंदी के बाद 2000 रुपये का नोट आया था चलन में
साल 2016 में तत्कालीन केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी लागू की गई थी. इस दौरान पुराने 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद कर 2000 रुपए के नोट को चलन मे लाया गया था.
2023 में फिर से बंद कर दिया गया 2000 का नोट
पिछले साल 19 मई 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक ने फिर से नोटबंदी करते हुए 2000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया था. लेकिन इस बार नोटबंदी थोड़ी सुविधाजनक थी. दरअसल 2000 रुपये के नोट को मार्केट मे सर्कुलेशन से बाहर करने से पहले इन नोटों का सर्कुलेशन सरकार ने बैंकों के जरिए रोक दिया था.
- यह भी पढ़े……………
- सीवान में रिटायर्ड शिक्षक की गला रेत कर निर्मम हत्या
- सीवान में रिटायर्ड शिक्षक की गला रेत कर निर्मम हत्या