कम होने लगा गंडक का पानी लेकिन बारिश ने बढ़ायी परेशानी
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
पिछले चार दिनों से अपने रौद्ररूप से सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे पृथ्वीपुर ,सलेमपुर सोनवर्षा ,बसहिया , उभवा सारंगपुर ,रामपुररुद्र 161 आदि गांवों में कहर बरपा रही गंडक नदी का जलस्तर कम हो रहा है लेकिन शनिवार की रात से हो रही लगातार बारिश के कारण बाढ़पीड़ितों की परेशानी कम होने का नाम नही ले रही है।पिछले तीन दिनों से सारण तटबंध पर विस्थापित जिंदगी जी रहे बाढ़पीड़ितों का जीवन बारिश ने नारकीय बना दिया है।सारण तटबंध पर तंबू में शरण लिए बाढ़पीड़ितों की परेशानी को शनिवार की देर रात से हो रही लगातार बारिश ने और बढ़ा दिया है।एक तरफ सारण तटबंध के निचले इलाकों के सैकड़ो एकड़ में लगी फसलें पानी मे डूब जाने से
मवेशियों के समक्ष चारे की समस्या उत्पन्न हो गयी है वही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।हालांकि बाढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि नेपाल द्वारा छोड़ा गया पानी गुजर गया है जिस कारण नदी के जलस्तर में तेजी से कमी हो रही है ।सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि नदी के जलस्तर में दस से बीस सेंटीमीटर की कमी के कारण फिलहाल बाढ़ का खतरा टल गया है और स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो रही है।
यह भी पढ़े
‘बाबा का ढाबा’ वाले कांता प्रसाद ने किया खुदकुशी का प्रयास, अस्पताल में भर्ती
राजन बने बसन्तपुर युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष
मॉरफीन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये
आखिर ट्रैफिक सिग्नल में लाल, पीले और हरे रंग का ही क्यों होता है इस्तेमाल? जानिए यहां
पंकज सिन्हा को मुंगेर रेंज का नया डीआईजी बनाया गया