सरस्वती शिशु मंदिर में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी गांधी जयंती
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के पं0 दीनदयाल नगर में स्थित पं दीनदयाल सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यालय के अध्यक्ष रघुनाथ शर्मा की अध्यक्षता में मनाई गई। सर्वप्रथम गांधी जी के तैल्य चित्र पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्र द्वारा पूजा-अर्चना की गयी।
उन्होंने चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा निवेदित की। आचार्य राकेश मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजा की। वहीं बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्र ने आगत अतिथियों का अंगवस्त्र से भव्य स्वागत किया। वहीं विद्यालय के भैया-बहनों नज महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते दोनों महापुरुषों के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। आगत अतिथियों ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के देश के लिए किये गये कार्यों का स्मरण किया।
भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं भैया बहनों को जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी जी का संदेश स्वच्छता का संकल्प दिलवाया। उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि हम सभी अपने-अपने घर आस पास मुहल्ला को स्वच्छ रखेंगे। भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा ने विद्यालय में दो गरीब बच्चों का पढ़ाई का खर्च उठाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्रा, अशोक शर्मा, हरिनारायण सिंह, राजेश पाण्डेय,रवि मिश्र,ललन पाठक,राजदेव महतो, लालमोहन मांझी,राजकिशोर प्रसाद, अशोक शर्मा, आचार्य अभय साह, जितेंद्र सिंह,पम्मी कुमारी,नेहा कुमारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। भारत माता की जय,महात्मा गांधी अमर रहे, लालबहादुर शास्त्री अमर रहे आदि गगन भेदी नारों के साथ समापन हुआ।
यह भी पढ़े
गांधी जयंती के मौके पर बीजेपी नेता ने चलाया स्वच्छता अभियान
ग्यारह मुखिया पद के लिए 131 ने किया नामांकन
अमनौर की खबरें : कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष के आकस्मिक निधन से कार्यकर्ताओ में शोक
बिहार के पुलिस डिपार्टमेंट के अंदर हो गया है बड़ा बवाल
छात्रों के विकास में लिखावट एवं महापुरुषों के जीवनी बहुत ही महत्वपूर्ण है : कर्नल उमेश सिंह