स्वच्छता ही सेवा अभियान से साकार होगा गांधी जी के स्वच्छ गांव का सपना- हरेंद्र कुमार
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 के थीम कचरा मुक्त भारत के तहत कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र की रसूलपुर पंचायत स्थित भुवनेश्वर फतेह आलम उच्च विद्यालय सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाबूहाता-पड़वा न के प्रांगण में सैकड़ों छात्र-छात्राओं के बीच स्वच्छता प्रखंड समंवयक मधुप कुमार और डीआरपी राजनारायण महतो ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के विभिन्न आयामों पर कई चर्चाएं की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ऐसे स्थलों को चिह्नित किया जा रहा है, जहां कूड़ा-कचरा जमा होता है।
उन स्थलों को स्वच्छताकर्मियों द्वारा स्वच्छ किया जाता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में कूड़ा जमा न हो इसके लिए लोगों को जागरूक कर तीन माह तक लगातार प्रेरित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थलों को कचरा मुक्त रखा जायेगा। इसके लिए समाज के साथ ही छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी महत्वपूर्ण होगी। मौजूद छात्र-छात्राओं को गिला कचरा और सूखा कचरा के बारे में जानकारी दी गई है।डीआरपी राजनारायण महतो ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम को दो अक्तूबर तक विभिन्न गतिविधियों से पूरा कर कचरा मुक्त इस पंचायत को बनाया जाएगा।
वही प्रखंड समन्वयक मधुप कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह स्वच्छता पखवारा का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवारा का उद्देश्य भारतीय स्वच्छता लीग 2.0, सफाई मित्र, सुरक्षा शिविर और सामूहिक स्वच्छता अभियान जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से देश भर में सभी नागरिकों की भागीदारी जुटाकर परिवेश को कचरामुक्त करना है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सार्वजनिक सभी सार्वजनिक स्थल में श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई की जानी है। साथ ही, स्वच्छता प्रतियोगिता, पौधरोपण, स्वच्छता शपथ का आयोजन हो रहा है।
15 सितम्बर से दो अक्टूबर के बीच सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन और केन्द्र पोषित योजना में लाभ हेतु सिंगल विंडो वेलफेयर कैंप और हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर बीएफए हाई स्कूल बाबूहाता के प्रधानाध्यापक हरेंद्र कुमार राम, शिक्षक आस मोहम्मद बैठा, मुश्ताक अहमद,रजनीश कुमार पंडित, राजन कुमार, वसीम खान, नीतीश कुमार, नीतू कुमारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे। हेडमास्टर हरेंद्र कुमार ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब स्वच्छ गांव और स्वस्थ गांव की परिकल्पना को मूर्त रुप मिलेगा।
यह भी पढ़े
बिहार में IPS अनुसूइया रणसिंह को नागरिक सुरक्षा का उपनिदेशक बनाया,क्यों?
लैंड फॉर जॉब्स मामले में तीन अफसरों पर भी चलेगा मुकदमा
उच्च शिक्षा के लिये श्रेयस छात्रवृत्ति योजना क्यों महत्वपूर्ण है?
संविधान में समाजवादी और पंथनिरपेक्ष शब्दों पर बहस क्यों हो रही है?