लायंस क्लब के सद्भावना अवार्ड से सम्मानित किए गए गणेश दत्त पाठक

 

लायंस क्लब के सद्भावना अवार्ड से सम्मानित किए गए गणेश दत्त पाठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

शिक्षाविद् के तौर पर समाज में विशेष योगदान हेतु लायंस क्लब इंटरनेशनल के सीवान शाखा द्वारा डॉक्टर ब्रजेश और डॉक्टर वाहिद सद्भावना अवार्ड 2021-22 से नवाजे गए शिक्षाविद्  गणेश दत्त पाठक

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

शनिवार को लायंस क्लब इंटरनेशनल के सीवान शाखा द्वारा होटल सैफायर में आयोजित इंस्टालेशन कार्यक्रम JYOTHIKA में शिक्षाविद् सह पाठक आईएएस संस्थान के निदेशक  गणेश दत्त पाठक को डॉक्टर ब्रजेश और डॉक्टर वाहिद सद्भावना अवार्ड 2021-22 से सम्मानित किया गया। पाठक सर को यह सम्मान युवाओं को उत्साहित करने, उन्हें सटीक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए और समाज में अपनी लेखनी के माध्यम से सकारात्मकता के संदेश को प्रसारित करने के लिए प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए लायंस क्लब के पूर्व चेयरमैन  अरविंद पाठक ने कहा कि  गणेश दत्त पाठक शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं का मार्गदर्शन करके समाज के लिए एक अमूल्य योगदान दे रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को जागरूक, सचेत करने में उनकी भूमिका विशेष प्रशंसनीय रही है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि लॉयन  नम्रता सिंह ने  गणेश दत्त पाठक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। लायंस क्लब सीवान के चेयरमैन रूपेश कुमार सिंह, लायंस क्लब, सिवान के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद शादाब ने गणेश दत्त पाठक के समाज के प्रति योगदान की सराहना की।

गौरतलब है कि शनिवार को लायंस क्लब सीवान के नए निर्वाचित पदाधिकारियों का इंस्टालेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया था। जिसमें पटना, छपरा, बेतिया, मुज्जफ्फरपुर से आए लायंस ने सहभागिता निभाई थी। लायंस क्लब के नए अध्यक्ष के तौर पर रूपेश सिंह ने कार्यभार संभाला। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया था। पिछले वर्ष के लायंस क्लब सिवान के कार्यकलापों के बारे में भूतपूर्व लायंस क्लब, सिवान के अध्यक्ष अरविंद पाठक ने जानकारी दी।

यह भी पढ़े

युवा विरोधी है मोदी सरकार : आरवाईए

विद्या भारती विद्यालयों को सामाजिक चेतना केंद्र बनाना हमारा लक्ष्य : ख्यालीराम

खगड़िया के मजदूर को आयकर विभाग ने भेजा 37.50 लाख रुपये का नोटिस

संपत्ति के लिए सीवान में बहुओं ने कर दी ससुर की हत्या

Leave a Reply

error: Content is protected !!