शराब माफियाओं के लिए बाइक चोरी का टेंडर लेने वाले गिरोह का भंडाफोड़
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
शराब माफियाओं के लिए बाइक चोरी का टेंडर लेने वाले गिरोह का पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन चोर को गिरफ्तार किया है और लखीसराय से एक चोरी की बाइक भी बरामद की है.
पुलिस ने याेगीपुर इलाके में छापेमारी कर तीन बाइक चाेर बेगूसराय के राेहित कुमार, अभिनव कुमार और लखीसराय के अभिषेक कुमार काे गिरफ्तार कर लिया. अभिषेक के पास से पुलिस ने बाइक भी बरामद की है.
गिरफ्तार चोरों ने पुलिस को बताया कि वह कंगन घाट के पास का रहने वाला एक शख्स को चोरी की बाइक देता है और वही शराब माफियाओं को बेच देता है. उसी ने हमलोगों से बाइक चोरी करने को कहा है और इसके एवज में वह पैसा भी देता है. जिस बाइक को पुलिस ने बरामद किया है वह चित्रगुप्त नगर से चाेरी हुई थी.
पत्रकारनगर थानेदार मनाेरंजन भारती ने बताया कि तीनाें ने याेगीपुर में पढ़ाई के नाम पर किराए में मकान लिया था. पढ़ाई नहीं करते थे बल्कि बाइक चाेरी कर बेचता था और उस पैसे से मौज-मस्ती करता था.
मालूम हो कि 3 दिसंबर काे पुलिस ने आलमगंज के गाेलू काे गिरफ्तार किया था. उसी ने इस गिरोह के बारे में बताया था कि शराब माफियाओं ने बाइक चोरी करने का टेंडर दिया है. उससे मिले सुराग के बाद पुलिस ने 4 दिसंबर काे बाढ़ और पंडारक में छापेमारी कर शराब की हाेम डिलिवरी करने वाले छाेटू काे पकड़ा फिर 7 दिसंबर काे शंकर काे गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़े
शराबकांड में CPIML और JDU आमने-सामने,क्यों?
जनता राज में मंदिर भी नही है सुरक्षित,चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर किया चोरी
कागजों में ही क्यों रह गई दुष्कर्म पीड़िताओं की सुरक्षा?
वाराणसी,दशाश्वमेध जंगमबाड़ी में सिलेंडर के धमाके से मकान की छत उड़ी, मलबे में पांच दबे
नगर निकाय चुनाव के दिन शिक्षकों को दिया जाय अवकाश