उद्योग के नाम पर फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, शातिर बदमाश धराया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
उद्योग धंधे के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले एक गिरोह का साइबर पुलिस ने पर्दाफाश किया है. साथ ही उस गिरोह के एक शातिर बदमाश को पुलिस ने नालंदा जिले से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये बदमाश की पहचान नालंदा जिले के चंडी गांव निवासी राहुल रंजन भारती के रूप में हुई हैं. औरंगाबाद, गया व दरभंगा में इसका नेटवर्क फैला था. दरअसल मामला औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र से संबंधित है.
शहर की रहने वाली ज्योति कुमारी से उद्योग का लाभ दिलाने के नाम पर उसके बैंक खाते से 63 हजार 50 रुपये ऑनलाइन फ्रॉड कर लिया था. ज्योति ने इसकी शिकायत साइबर थाना औरंगाबाद में की थी. इस मामले का खुलासा करने व राशि बरामद करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष डॉ अनु कुमारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर साइबर पुलिस एवं डीआइयू की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गयी.
अप्राथमिकी अभियुक्त को नालंदा से पकड़ा गया. इधर, पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष डॉ अनु कुमारी ने प्रेसवार्ता में बताया कि उद्योग का लाभ दिलाने के नाम पर फ्रॉड करने वाले एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी का पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है. इसके विरुद्ध औरंगाबाद, गया व दरभंगा जिलों में साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज हैं.
गिरफ्तार राहुल रंजन भारती पास से एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, पीएनबी व एसबीआइ का डेबिट कार्ड बरामद किया गया है. संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया. इस कार्रवाई में पुनि अशोक कुमार, परिक्ष्यमान पुअनि नेहा कुमारी, साइबर थाना की टेक्निकल एवं डीआइयू के टीम शामिल थी. ज्ञात हो कि हाल के दिनों में साइबर थाना द्वारा साइबर फ्रॉड का शिकार हुए एक दो नहीं बल्कि कई लोग की राशि वापस करायी गयी. कई साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे भी चढ़े. यूं कहा जाये कि साइबर थाना की बेहतर कार्यशैली चर्चा में है.
यह भी पढ़े
15 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ी फेक किडनेप काव्या
वार्षिकोत्सव के साथ परीक्षा फल किया गया घोषित
क्या भाजपा के लिए पूर्वांचल में एक सीट पर सिमट जायेगा भूमिहार समाज का कोटा?
छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा निकाली मतदाता जागरूकता रैली
मैट्रिक बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे हुए सम्मानित