रंगदारी मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

रंगदारी मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मृत्‍युंजय तिवारी, भेल्‍दी, सारण (बिहार):

सारण जिले के भेल्दी बाजार के सुमित टेलीकॉम व साक्षी रेडिमेड मालिक से फोन पर रंगदारी मांगने वाले एक गिरोह का भेल्दी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।गड़खा,अमनौर व भेल्दी के तीनों अपराधी फोन पर व दुकान में लेटर देकर लगातार रंगदारी की मांग कर रहे थे।

पीड़ित द्वारा थाने में आवेदन देने के बाद पुलिस की एक टीम को गठित कर छापेमारी की गई जहां से 3 सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैभेल्दी थाने में पीसी करते हुए मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर महीने में भेल्दी बाजार स्थित एक रेडिमेंट दुकान के मालिक परसा थाना क्षेत्र के पचलख निवासी उपेंद्र कुमार सिंह से व परसा थाने के ही डीह पचलख गांव निवासी मोबाइल दुकान के मालिक पन्नालाल सिंह के मोबाइल दुकान में बाइक पर सवार मास्क लगाए तीन व्यक्ति दुकान में जाकर एक लेटर थमा दिया गया था, जिसमें रंगदारी की मांग की गई थी।

इसके बाद यह सिलसिला चलता रहा फिलहाल 4 दिन पूर्व भी इन्हीं के द्वारा फोन कर दुकानदार से पुनः 3 लाख की रंगदारी की मांग की। धमकी से विचलित दुकानदार भेल्दी थाने पहुंच थानाध्यक्ष संतोष कुमार को जानकारी दी ।

इसके बाद थानाध्यक्ष पीएसआई राहुल कुमार के साथ मिलकर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मामले के उद्भेदन में जुट गए। इसी क्रम में गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव के इरफान आलम अंसारी अमनौर थाना क्षेत्र के ढोलाही कैथल गांव के मनमोहन सिंह उर्फ मनीष व भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा कला गांव के सूरज राय उर्फ दादा साहब को गिरफ्तार किया गया।सभी को जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़े

क्या राष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष कमजोर हुआ है?

मां के साथ मिलकर पत्नी को रॉड से पीटा; फिर कुल्हाड़ी से गला रेतकर मार डाला

गर्भवती बहु को बैगनआर से अस्‍पताल ले जा रहे ससुर की  सड़क दुर्घटना में हुई मौत

अवैध जीआर की राशि उठाव करने वाले 90 लोगो के बिरुद्ध सीओ ने दर्ज कराई  प्राथमिकी,लोगों मे मची हड़कम्प

गर्भवती बहु को बैगनआर से अस्‍पताल ले जा रहे ससुर की  सड़क दुर्घटना में हुई मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!