औरंगाबाद में सस्ते लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो साइबर ठग गिरफ्तार

औरंगाबाद में सस्ते लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो साइबर ठग गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

औरंगाबाद में साइबर थाना पुलिस ने साइबर जालसाजों के एक ऐसे नेटवर्क को तोड़ दिया है जो भोले-भाले ग्राहकों को 2% ब्याज पर लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे. साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दाउदनगर से दो साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में जहानाबाद जिले के ओधारी थाना क्षेत्र के अरहित दौलतपुर गांव निवासी सुनील और भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के रामशहर निवासी अभिषेक शामिल हैं.

प्रतिबिम्ब पोर्टल पर पुलिस कर रही थी निगरानी औरंगाबाद पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार पिछले कुछ महीनों से औरंगाबाद साइबर थाना प्रतिबिम्ब पोर्टल पर साइबर ठगी से जुड़े कुछ चुनिंदा मोबाइल नंबरों की निगरानी और जांच कर रहा था. इसी क्रम में टेक्निकल सर्विलांस के जरिए एक संदिग्ध नंबर का लोकेशन दाउदनगर में मिला.

 

जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध नंबर को ट्रैक किया और लोकेशन पर पहुंचकर दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया.कैसे करते थे ठगी ? गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वे खुद को टाटा कैपिटल और धनी फाइनेंस का कर्मचारी बताते थे. वे कर्नाटक राज्य के फर्जी मोबाइल नंबर लेकर वहां के लोगों को 2% ब्याज पर लोन दिलाने का झांसा देते थे.

 

इसके बाद प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ग्राहकों से ऑनलाइन पेमेंट अपने फर्जी बैंक खाते में जमा करवाते थे. पैसे जमा होने के बाद वे ग्राहकों के मोबाइल नंबर ब्लॉक कर देते थे.न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी गिरफ्तार ठगों के खिलाफ साइबर थाना में कांड संख्या 10 /25 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. पुलिस इस नेटवर्क के अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है.

यह भी पढ़े

 

जीविका आश्रम में बसंतोत्सव और भारतीय जीवनशैली पर शिविर का होगा आयोजन

प्रमुख खबरें :  सीमा पर तनाव के बीच भारतीय दूत ढाका तलब

प्रमुख खबरें :  सीमा पर तनाव के बीच भारतीय दूत ढाका तलब

एक प्रेम कथा, जिसने हिला दिया था पूरा ब्रिटिश शासन!

बेंगलुरु में गायों के थन काटने पर हुआ बवाल

रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिवार ने डॉक्टर विनय कुमार सिंह का किया अभिनंदन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!