मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधियों का तांडव, एक के बाद एक दो बड़ी घटनाओं को दिया अंजाम

मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधियों का तांडव, एक के बाद एक दो बड़ी घटनाओं को दिया अंजाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है. ताजा मामला जिले के करजा थाना क्षेत्र के मरवन चौक का है, जहां दो बाइक सवार चार अपराधियों ने सीएसपी केंद्र से 01 लाख 40 हजार रुपए नगदी लूट ली.एक दिन में दो लूट की वारदात: वहीं लूट का विरोध होता देख बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी.

इस घटना में CSP संचालक मो. मुस्तफा को हाथ में गोली लग गई और दोनों बाइक सवार चारों अपराधी 140000 रुपए कैश लेकर भाग निकले. करीब 180000 रुपए की लूट: लूट की सूचना के बाद पुलिस एक्टिव हुई तब तक उन्हीं अपराधियों के द्वारा करजा थाना क्षेत्र के ही चैनपुर गांव जाने वाले मार्ग में घरेलू गैस डिलीवरी वाले वाहन को रोक कर करीब 40000 रुपए कैश लूट लिए गए.

पुलिस को चुनौती: आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर किए गए तबादलों के तहत आज ही करजा थाने के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कमान संभाली है. वैसे ही अपराधियों ने बैक टू बैक दो लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. ऐसे में इस केस को क्लोज करना नए कोतवाल के लिए किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है.

दो बाइक सवार चार अपराधियों ने की लूट:

पूरे घटनाक्रम पर पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि करजा थाना क्षेत्र में एक सीएसपी और एक गैस डिलीवरी वैन से लूट की घटना घटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों जगह पर दो बाइक सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. करीब 180000 रुपए की लूट हुई है.इस दौरान सीएसपी संचालक को अपराधियों ने गोली मारी है.

घायल व्यक्ति को हाथ में गोली लगी है. पुलिस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम काम कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. किसी भी सूरत में अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे. कुमार चंदन,सरैया एसडीपीओ

यह भी पढ़े

एक्शन में दिखे सहरसा DM : DRCC और आधार केंद्र का किया निरीक्षण, खामियां देख लगाई फटकार

पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता रामाशीष प्रसाद वर्मा

एकमा विधायक ने  अग्निकांड पीडित परिवार को सहयोग प्रदान किया 

मुजफ्फरपुर में पूर्व उप मुखिया की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

कटिहार जिले के टॉप 10 अपराधियों में से एक  श्रवण यादव गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!