बेगूसराय में अपराधियों का तांडव, महिला को घर में घुसकर मारी गोली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेगूसराय में अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिल रहा है, जहां बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक महिला को गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, महिला की हत्या की खबर लगते ही गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना नीमा चांदपूरा थाना क्षेत्र के नीमा पंचायत की है.
मृतिका महिला की पहचान नीमा पंचायत के रहने वाले मणिकांत पोद्दार की पत्नी रेखा देवी के रूप में की गई है.गोली मारकर की हत्या इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतका के भाई और भतीजा को कुछ दिन पहले कर्ज के तौर पर 2 लाख रुपए दिए थे.
वहीं, बीती रात मृतका के भाई और भतीजा घर पर आए और इस दौरान मृतका रेखा देवी को दोनों मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी. आगे उन्होंने बताया कि लगातार अपने भाई और भतीजा से बकाया रुपया मांगती थी, लेकिन दोनों लगातार टालमटोल रुपया देने में करते रहते थे, लेकिन जब दोनों घर आए थे, तभी महिला ने कहा कि दोनों के लिए चाय बना कर दो, तभी बहु चाय बनाने के लिए गई ही थी की उसी दौरान दोनों मिलकर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.
जांच में जुटी पुलिस वहीं, उन्होंने बताया कि गोली का आवाज सुनकर जब आए, तो दोनों व्यक्ति मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि पैसे की लेनदेन के कारण ही रेखा देवी के भतीजा और भाई ने मिलकर गोली मारकर हत्या की है.
फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नीमा चांदपूरा थाना पुलिस को दी है. मौके पर नीमा चांदपूरा थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल जुटी हुई है. फिलहाल इस हत्या की सूचना मिलते ही गांव में काफी संख्या में भीड़ लग गई है.
यह भी पढ़े
आरा के 15 बालू माफिया-हिस्ट्रीशीटर पर इनाम की घोषणा, सभी के नाम भी आए सामने; SP ने लिया एक्शन
दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन
जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के आदेश के बावजूद भी नियोजित का वेतन भुगतान लंबित
बिहार के छपरा नगर में सर्वप्रथम अंग्रेजों ने नहीं डच व्यापारियों ने स्कूल का निर्माण कराया था!
अवैध हथियार और गोलियों के साथ रोहतास का अपराधी गिरफ्तार
एक लाख अठासी हजार रुपया लूट के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
मैनमा गांव से कट्टा व कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
बर्थडे पार्टी में डांसर से की छेड़खानी, तो दोस्त ने ही गोली मारकर की हत्या