बिहार में अपराधियों का तांडव, सेल्समैन पर बरसाईं गोलियां और 15 लाख कैश लेकर भागे

बिहार में अपराधियों का तांडव, सेल्समैन पर बरसाईं गोलियां और 15 लाख कैश लेकर भागे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ी लूट की घटना सामने आई है। यहां पर बेखौफ अपराधियों ने एक दुकानदार के सेल्समैन पर हमला कर गोली मार दी। घायल सेल्समैन का इलाज पहले में हुआ। लेकिन बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पूरा मामला शनिवार देर रात का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बकाया पैसा वसूल लौट रहे थे घर जानकारी के अनुसार, सकरा से पूसा लौट रहे खाद व्यवसायी के सेल्समैन राजेश कुमार ठाकुर, जो समस्तीपुर जिले के निवासी हैं, दुकान का बकाया पैसा वसूल करके लौट रहे थे।

इसी दौरान दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर गिरा दिया। बताया जा रहा है कि जब वे उठे तो अपराधियों ने उनके साथ हाथापाई कर लूटपाट की कोशिश की। जब उन्होंने विरोध किया तो अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद राजेश कुमार वहीं गिर गए, जबकि अपराधी उनकी बाइक लेकर फरार हो गए। 15 लाख ले गए बदमाश बताया जा रहा है कि राजेश को चार-पांच गोलियां लगी हैं। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें SKMCH ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

 

उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायल सेल्समैन राजेश कुमार चकमेहसी थाना क्षेत्र के गोदाई गांव के रहने वाले हैं। उनका कहना है कि खाद व्यवसायी के बकाया पैसे की वसूली कर वे लौट रहे थे। बाइक की डिक्की में 15 लाख रुपये से अधिक थे।वहीं, पुलिस ने लूट के दौरान सेल्समैन पर गोली चलाए जाने की पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार, अपराधियों की फायरिंग में राजेश के बांह और जांघ में गोली लगी है। घ के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

यह भी पढ़े

रुकुंदीपुर में बाबा साहब की मनायी गयी जयन्ती

जयंती पर याद किए गए भारत रत्न बाबासाहेब अंबेडकर

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिताओं में कुरुक्षेत्र एवं करनाल के खिलाड़ियों ने मारी बाजी 

Leave a Reply

error: Content is protected !!